छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज, सरकारी टीचर्स की भर्ती में काउंसलिंग शुरू

Direct recruitment of teachers in Chhattisgarh रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए छत्तीसगढ़ में बेहतरीन मौका है. सरकारी टीचर्स की नौकरी के लिए जिन कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरा था. अब उनकी काउंसलिंग होगी. good news for unemployed youths, Chhattisgarh Job News

Direct recruitment of teachers in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में पढ़े लिखे बेरोजगारों के लिए गुड न्यूज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 6:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रोजगार के मोर्चे पर बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सरकारी विभाग में शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में व्याख्याता के पद के लिए काउंसलिंग की डेट घोषित हो गई है. छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी दी है.

कब से शुरू हो रही काउंसलिंग: छत्तीसगढ़ शिक्षक सीधी भर्ती 2023 अभियान के तहत चौथी काउंसलिंग कराई जा रही है. इसकी डेट की घोषणा में इस बात का जिक्र है. यह काउंसलिंग 16 फरवरी दोपहर 12 बजे से 19 फरवरी शाम 5 बजे तक होगी. इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. जो युवक युवती इस भर्ती ड्राइव में सफल रूप से चयनित हुए हैं. उन्हें काउंसलिंग के लिए अपने सभी कागजात के साथ ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए eduportal.cg.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.

काउंसलिंग का रिजल्ट कहां मिलेगा: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के पदों में व्याख्याता पद भी होता है. इसलिए व्याख्याता पोस्ट पर वैकेंसी की गई है. करीब 104 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन कटऑफ लिस्ट के बाद किया गया है. अब काउंसलिंग के लिए सभी 104 आवेदकों की जानकारी eduportal.cg.nic.in पर देखी जा सकती है. इसके अलावा काउंसलिंग के बाद भी रिजल्ट की घोषणा इसी वेबसाइट पर की जाएगी.

कहां होगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन: काउंसलिंग के बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर में किया जाएगा. साय सरकार के आने के बाद से भर्तियों का दौर शुरू हो गया है. इससे पहले साय कैबिनेट ने पुलिस विभाग में भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की उम्र सीमा में छूट का ऐलान किया था. जिसका स्वागत प्रदेश के युवा वर्ग ने किया.

अनोखा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने छोड़ी नौकरी, पढ़िए धमतरी की महिला की सक्सेस स्टोरी

रोजगार मेले में पीएम मोदी के दावे पर राहुल गांधी का वार-कहा- नहीं मिल रही नौकरी, सरकारी पदों पर हो भर्ती

माइक्रोसॉफ्ट भारतीय युवाओं को अच्छी नौकरी के लिए देगी ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details