भोपाल।गर्मियों की छुट्टियों के लिए क्या आपका वेकेशन प्लान तैयार है. अगर हम आपसे कहें कि जितने खर्चे में आप भारत के नार्थ ईस्ट या कश्मीर की यात्रा करते हैं. उतने ही खर्च में आप दुनिया का एक देश घूम आएंगे तो यकीन करेंगे आप. यकीन करेंगे कि हवाई यात्रा के साथ एक देश में ठहरने और खाने का खर्च उतना ही है, जितना भारत में किसी एक राज्य की यात्रा और ऑफप ये कि वीजा का झंझट भी नहीं, तो अब और सस्पेंस नहीं रखते और आपको बताए देते हैं कि इस समय अगर आप मलेशिया और श्रीलंका की यात्रा का प्लान बना लें तो ये बिल्कुल वैसा होगा कि हर्र लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा.
जितने में कश्मीर उतने में मलेशिया घूमने का मौका
गर्मियों के इस सीजन में कश्मीर की घुमक्कड़ी औसत एक व्यक्ति के लिए पचास हजार रुपए की बैठती है. लेह की फ्लाइट से अंदाजा लगाइए दिल्ली से लेह की फ्लाइट का किराया ही 14 हजार बाकी खर्चे अलग. अब अगर हम आपसे कहें तो कि इतने ही पैसे में आप थाईलैंड घूम आएंगे. ट्रेवल इंडिया टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर शैलेन्द्र सिंह बताते हैं, 'देखिए वैसे तो घूमने के लिहाज से पूरी दुनिया आपके सामने है, लेकिन एक ऐसा देश जहां ना आपका वीजा लगना है और ना बहुत ज्यादा खर्च. शैलेन्द्र बताते हैं 'मलेशिया का एयर फेयर ही 20 हजार में निपट जाता है. बाकी 6 रातों का स्टे ब्रेकफास्ट और डिनर साथ में, लोकल ट्रेवलिंग भी जोड़ लें तो प्रति व्यक्ति खर्च पचास हजार के आस पास ही बैठता है.'
यहां पढ़ें... |