मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, कश्मीर के खर्च में मलेशिया और श्रीलंका की सैर - Malaysia Sri Lanka Summer Vacation - MALAYSIA SRI LANKA SUMMER VACATION

नई जगहों को एक्सप्लोर करने वाले और घूमने के शौकीन ये खबर जरूर पढ़ें. यह आपके काम की खबर हो सकती है. कम बजट में आप विदेश की सैर कर सकते हैं. जी हां, ये सुनने में अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है. आप कश्मीर के खर्च में मलेशिया और श्रीलंका की सैर कर सकते हैं.

MALAYSIA SRI LANKA SUMMER VACATION
कश्मीर के खर्च में मलेशिया और श्रीलंका की सैर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 10:40 PM IST

भोपाल।गर्मियों की छुट्टियों के लिए क्या आपका वेकेशन प्लान तैयार है. अगर हम आपसे कहें कि जितने खर्चे में आप भारत के नार्थ ईस्ट या कश्मीर की यात्रा करते हैं. उतने ही खर्च में आप दुनिया का एक देश घूम आएंगे तो यकीन करेंगे आप. यकीन करेंगे कि हवाई यात्रा के साथ एक देश में ठहरने और खाने का खर्च उतना ही है, जितना भारत में किसी एक राज्य की यात्रा और ऑफप ये कि वीजा का झंझट भी नहीं, तो अब और सस्पेंस नहीं रखते और आपको बताए देते हैं कि इस समय अगर आप मलेशिया और श्रीलंका की यात्रा का प्लान बना लें तो ये बिल्कुल वैसा होगा कि हर्र लगे ना फिटकरी और रंग भी चोखा.

जितने में कश्मीर उतने में मलेशिया घूमने का मौका

गर्मियों के इस सीजन में कश्मीर की घुमक्कड़ी औसत एक व्यक्ति के लिए पचास हजार रुपए की बैठती है. लेह की फ्लाइट से अंदाजा लगाइए दिल्ली से लेह की फ्लाइट का किराया ही 14 हजार बाकी खर्चे अलग. अब अगर हम आपसे कहें तो कि इतने ही पैसे में आप थाईलैंड घूम आएंगे. ट्रेवल इंडिया टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर शैलेन्द्र सिंह बताते हैं, 'देखिए वैसे तो घूमने के लिहाज से पूरी दुनिया आपके सामने है, लेकिन एक ऐसा देश जहां ना आपका वीजा लगना है और ना बहुत ज्यादा खर्च. शैलेन्द्र बताते हैं 'मलेशिया का एयर फेयर ही 20 हजार में निपट जाता है. बाकी 6 रातों का स्टे ब्रेकफास्ट और डिनर साथ में, लोकल ट्रेवलिंग भी जोड़ लें तो प्रति व्यक्ति खर्च पचास हजार के आस पास ही बैठता है.'

यहां पढ़ें...

गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान, मात्र 625 रुपए में आप जबलपुर से पहुंच सकते हैं धरती के स्वर्ग

एमपी पहुंचे क्रिकेट के 'भगवान' सचिन तेंदुलकर, कान्हा टाइगर रिजर्व में परिवार संग लिया जंगल सफारी का मजा

श्रीलंका की सैर सस्ती सुंदर टिकाऊ

मलेशिया के बाद जहां की सैर इस समय सबसे सस्ती है, वो श्रीलंका है. 26 हजार में आप दोनों तरफ का आना जाना कर सकते हैं. बाकी 6 रातों का स्टे , ब्रेकफास्ट और डिनर मिलाकर यहां भी खर्च 50 हजार के आस पास बैठता है. अभी श्रीलंका में सितम्बर 2024 तक वीजा फ्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details