रायपुर: छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों को साय सरकार आने वाले समय में बड़ी सौगात दे सकती है. पंचायत सचिव दिवस के अवसर पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. रायपुर में हुए इस आयोजन में सीएम साय ने बड़ी घोषणा की है. पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए समिति का गठन किया गया है. इस बात का ऐलान सीएम विष्णुदेव साय ने किया है.
पंचायत सचिवों को सौगात मिलने की उम्मीद: छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवों के शासकीयकरण के लिए कमेटी के गठन से पंचायत सचिवों को कई उम्मीदें जगी है. पंचायत सचिवों को नौकरी के स्थाई होने की उम्मीद जगी है. इससे पंचायत सचिवों में खुशी है. सीएम साय ने रायपुर में इस बात का ऐलान किया है. यह समिति 30 दिनों के अंदर अपना प्रतिवेदन सरकार को पेश करेगी.