पंचकूला:हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इसका कारण प्रदेश की नायब सरकार द्वारा अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में छूट देने पर विचार किया जाना है. दरअसल, हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्तियों के लिए अग्निवीरों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा से छूट दी जा सकती है.
आईएएस अधिकारियों की कमेटी कर रही मंथन:इस मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा गठित आइएएस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा मंथन शुरू कर दिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सरकार को सीईटी परीक्षा के नियमों में संशोधन संबंधी प्रस्ताव भेज दिया गया है. जबकि अग्निवीरों की नौकरी के संबंध में विपक्षी दल प्रदेश सरकार की घेराबंदी भी करते रहे हैं.
कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी:अग्निवीरों को ग्रुप-सी की भर्तियों में सीईटी परीक्षा से छूट देने की योजना लागू करने से पहले लगातार बैठक की जा रही हैं. सरकार इस विषय पर फैसला कर इस संबंधी प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में ला सकती है.