हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी; ग्रुप सी की भर्तियों में परीक्षा से मिल सकती है छूट, सरकार कर रही विचार - GOOD NEWS FOR AGNIVEER IN HARYANA

हरियाणा में अग्निवीरों के लिए खुशखबरी है. ग्रुप सी की भर्तियों में परीक्षा से अग्निवीरों को छूट मिल सकती है.

GOOD NEWS FOR AGNIVEER IN HARYANA
ग्रुप सी भर्ती में परीक्षा से छूट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2024, 10:45 PM IST

पंचकूला:हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इसका कारण प्रदेश की नायब सरकार द्वारा अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में छूट देने पर विचार किया जाना है. दरअसल, हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्तियों के लिए अग्निवीरों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा से छूट दी जा सकती है.

आईएएस अधिकारियों की कमेटी कर रही मंथन:इस मामले पर प्रदेश सरकार द्वारा गठित आइएएस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा मंथन शुरू कर दिया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सरकार को सीईटी परीक्षा के नियमों में संशोधन संबंधी प्रस्ताव भेज दिया गया है. जबकि अग्निवीरों की नौकरी के संबंध में विपक्षी दल प्रदेश सरकार की घेराबंदी भी करते रहे हैं.

कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी:अग्निवीरों को ग्रुप-सी की भर्तियों में सीईटी परीक्षा से छूट देने की योजना लागू करने से पहले लगातार बैठक की जा रही हैं. सरकार इस विषय पर फैसला कर इस संबंधी प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट में ला सकती है.

10% आरक्षण की घोषणा:इससे पहले प्रदेश सरकार अग्निवीरों को राज्य पुलिस भर्ती एवं माइनिंग गार्ड भर्ती के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला कर चुकी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ग्रुप सी पदों की भर्तियों के लिए भी 5% आरक्षण देने की घोषणा कर चुकी है. इन भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देने की भी घोषणा की गई है. इसके तहत सरकार अग्निवीरों को अतिरिक्त तीन वर्षों की छूट दे रही है.

4 साल की नौकरी के बाद ब्याज रहित लोन:जिन अग्निवीरों के पास चार साल के बाद नौकरी नहीं रहेगी और वह अपना कोई कारोबार करेंगे तो उनके लिए सरकार ब्याज रहित लोन उपलब्ध कराने की घोषणा कर चुकी है. राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार द्वारा भी अग्निवीरों को कई भर्तियों में आरक्षण दिया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा में अग्निवीर भर्ती शुरू, 4 जिलों से पहुंचे युवा, 14 नवंबर तक जारी रहेगी प्रक्रिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details