लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण एक बार फिर व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्तियों की सौगत लेकर आया है. जिसके तहत शहर के प्राइम लोकेशन पर स्थित प्राधिकरण की विभिन्न सम्पत्तियों को लोग ई-नीलामी में बोली लगाकर ले सकेंगे. 14 फरवरी से ई-ऑक्शन पोर्टल खोला जा रहा है.
इस बार का ई-ऑक्शन काफी खास होगा. इसमें 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखण्डों एवं फ्लैटों के अलावा विभिन्न योजनाओं में स्थित ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हाॅल, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन व मिश्रित भू-उपयोग आदि के 300 से अधिक भूखण्ड उपलब्ध होंगे. एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण ने पिछले ई-ऑक्शन में 450 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बेची है. अब 14 फरवरी से पुनः ई-ऑक्शन पोर्टल खोला जा रहा है. इसके अंतर्गत सम्पत्ति खरीदने के इच्छुक लोग 10 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे. इसके बाद 17 मार्च को पंजीकृत आवेदकों के मध्य ई-ऑक्शन किया जाएगा.
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरदोई रोड स्थित बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एच में नियोजित किये गये 60-60 वर्गमीटर के आवासीय भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन में लगाये गये हैं. जिसकी कीमत 32955 रुपये प्रति वर्गमीटर है. इसके अलावा गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, शारदा नगर, सीजी सिटी, कानपुर रोड व ट्रांसपोर्ट नगर समेत अन्य योजनाओं में स्थित व्यावसायिक, माॅल/मल्टीप्लेक्स, सिटी क्लब, ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, फैसेल्टीज, होटल, कम्यूनिटी सेंटर, सीएनजी स्टेशन/पेट्रोल पम्प, आवासीय व मिश्रित भू-उपयोग के भूखण्ड भी इस ई-ऑक्शन के माध्यम से लिये जा सकेंगे.
लखनऊ में प्लॉट खरीदने का मौका; LDA बेच रहा कॉमर्शियल-आवासीय प्लॉट, जानिए-लोकेशन और कीमत - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY
होटल, ग्रुप हाउसिंग, माॅल, हाॅस्पिटल समेत अन्य व्यावसायिक व आवासीय भूखण्डों का ई-ऑक्शन, आप भी हो सकते हैं शामिल
![लखनऊ में प्लॉट खरीदने का मौका; LDA बेच रहा कॉमर्शियल-आवासीय प्लॉट, जानिए-लोकेशन और कीमत लखनऊ में ई-नीलामी से प्लॉट की होगी बिक्री.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/1200-675-23538310-thumbnail-16x9-plot.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 13, 2025, 10:01 PM IST
|Updated : Feb 14, 2025, 3:30 PM IST
बड़ी संख्या में फ्लैट रिक्त: लखनऊ विकास प्राधिकरण के पास बड़ी संख्या में रिक्त फ्लैट उपलब्ध हैं. कानपुर रोड योजना, कुर्सी रोड, अलीगंज, प्रियदर्शनी योजना, शारदा नगर योजना, सीजी सिटी में करीब ढाई हजार फ्लैट अभी रिक्त हैं. जिनको लखनऊ विकास प्राधिकरण 'पहले आओ पहले पाओ' की स्कीम के तहत बेच रहा है. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए विशेष ऑफर है. 25% भुगतान करने के बाद उनका कब्जा दे दिया जा रहा है और बाकी भुगतान 10 साल की किस्तों में होगा. इसी तरह से जो लोग सरकारी नौकरी नहीं करते, उन्हें 35% भुगतान करना होगा. इन फ्लैट की कीमत 20 लाख रुपये से लेकर 80 लख रुपये के बीच है. वन बैडरूम हॉल किचन से लेकर 4 बेडरूम हॉल किचन तक यह फ्लैट बनाए गए हैं. अगर क्षेत्रफल की बात की जाए तो 500 वर्ग फीट से लेकर 4000 वर्ग फीट तक है.
इसे भी पढ़ें-UP के लखनऊ-नोएडा में अपना घर बनाने का सपना होगा पूरा, मिलेंगे 2 लाख फ्लैट-प्लॉट