उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ एयरपोर्ट पर 73 लाख रुपए का गोल्ड पकड़ा; बैंकॉक से तस्करी, कस्टम ने जब्त की एक किलो की सोने की ईंट और अंगूठी - Gold seized at Lucknow airport - GOLD SEIZED AT LUCKNOW AIRPORT

लखनऊ एयरपोर्ट पर लावारिस बैंग से 73 लाख का सोना बरामद हुआ है. बैग में एक सोने की अंगूठी जिसका वजन 3.750 ग्राम था, वह भी मिली है. कस्टम विभाग ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इससे पहले भी कई बार सोना तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं.

Etv Bharat
लखनऊ एयरपोर्ट पर सोने की ईंट और अंगूठी बरामद (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 6:54 AM IST

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. बैंकॉक से आए यात्रियों की जांच के दौरान एक बैग में 1 किलो से अधिक वजन का सोना बरामद हुआ. पूछताछ के बाद सोने को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

सोमवार को बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट एफडी 146 के यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान बेसमेंट एरिया में चेक-इन बैगेज की स्कैनिंग के दौरान कुछ संदिग्ध वस्तुएं होने पर एक बैग को क्रॉस मार्क किया गया. आगे की जांच के लिए सामान पर क्रॉस का निशान लगाया गया. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बैगेज बेल्ट नंबर 02 के पीछे, अराइवल हॉल में हेल्प डेस्क से सटे सीट बेंच पर रखे भूरे रंग के इस छोटे बैद को जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट में विदेशी करंसी और 3 किलो सोना जब्त; DRI ने दो एयरपोर्ट स्टाफ समेत 4 को दबोचा - gold seized at Lucknow airport

उक्त बैग को अंदर ले जाया गया और जांच की गई. जिसमें एक सोने की ईंट जिसका वजन 1 किलो था और एक सोने की अंगूठी जिसका वजन 3.750 ग्राम था, उसे बरामद कर लिया गया. सोने की ईंट और सोने की अंगूठी को कब्जे में ले लिया गया. इसके बाद आगे की जांच शुरू कर दी गई. बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपये है.

3 करोड़ का सोना हुआ था जब्त :लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्कर विभिन्न तरीकों से बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बावजूद विभिन्न तरीके अपनाकर सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. अभी हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने 3 करोड़ का सोना जब्त किया था. उस घटना में लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यरत सिक्योरिटी सुपरवाइजर और एक अन्य स्टाफ डीआरआई की टीम द्वारा पकड़ा गया था. कस्टम विभाग लगातार सोना तस्करों के गिरोह के मुखिया को पकड़ने की कवायद में लगे हैं.


यह भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 68 लाख का सोना, पेस्ट बनाकर बेल्ट में छिपाकर बैंकाक से लाया यात्री - Lucknow Airport

ABOUT THE AUTHOR

...view details