लखनऊ: चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है. बैंकॉक से आए यात्रियों की जांच के दौरान एक बैग में 1 किलो से अधिक वजन का सोना बरामद हुआ. पूछताछ के बाद सोने को कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
सोमवार को बैंकॉक से आने वाली फ्लाइट एफडी 146 के यात्रियों के सामान की नियमित जांच के दौरान बेसमेंट एरिया में चेक-इन बैगेज की स्कैनिंग के दौरान कुछ संदिग्ध वस्तुएं होने पर एक बैग को क्रॉस मार्क किया गया. आगे की जांच के लिए सामान पर क्रॉस का निशान लगाया गया. इसके बाद कस्टम अधिकारियों ने बैगेज बेल्ट नंबर 02 के पीछे, अराइवल हॉल में हेल्प डेस्क से सटे सीट बेंच पर रखे भूरे रंग के इस छोटे बैद को जब्त कर लिया.
इसे भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट में विदेशी करंसी और 3 किलो सोना जब्त; DRI ने दो एयरपोर्ट स्टाफ समेत 4 को दबोचा - gold seized at Lucknow airport
उक्त बैग को अंदर ले जाया गया और जांच की गई. जिसमें एक सोने की ईंट जिसका वजन 1 किलो था और एक सोने की अंगूठी जिसका वजन 3.750 ग्राम था, उसे बरामद कर लिया गया. सोने की ईंट और सोने की अंगूठी को कब्जे में ले लिया गया. इसके बाद आगे की जांच शुरू कर दी गई. बरामद सोने की कीमत करीब 73 लाख रुपये है.
3 करोड़ का सोना हुआ था जब्त :लखनऊ एयरपोर्ट पर सोना तस्कर विभिन्न तरीकों से बिना सीमा शुल्क चुकाए सोना लाने का प्रयास कर रहे हैं. लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़े जाने के बावजूद विभिन्न तरीके अपनाकर सोना लाने का सिलसिला लगातार जारी है. अभी हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने 3 करोड़ का सोना जब्त किया था. उस घटना में लखनऊ एयरपोर्ट पर कार्यरत सिक्योरिटी सुपरवाइजर और एक अन्य स्टाफ डीआरआई की टीम द्वारा पकड़ा गया था. कस्टम विभाग लगातार सोना तस्करों के गिरोह के मुखिया को पकड़ने की कवायद में लगे हैं.
यह भी पढ़े-लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 68 लाख का सोना, पेस्ट बनाकर बेल्ट में छिपाकर बैंकाक से लाया यात्री - Lucknow Airport