हमीरपुर: उपमंडल बड़सर के तहत आने वाले दो गांवों में चोरी की घटना पेश आई है. ननावां और कनोह गांव में शातिरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह जानकारी हमीरपुर एसपी भगत सिंह ने दी.
भगत सिंह, एसपी हमीरपुर (ETV Bharat) महाकुंभ में स्नान करने गया था परिवार
एसपी ने बताया "एक ही रात को दोनों गांवों में चोरी हुई है. ननावां गांव का एक परिवार 31 जनवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करने गए थे. चोरों ने पीछे से घर के ताले तोड़कर 60 तोला सोना चोरी कर लिया जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये है. परिवार के लोग महाकुंभ में स्नान के बाद जब घर पहुंचे तो उन्होंने घर के ताले टूटे पाए. घर में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां टूटी हुईं थीं."
चोरों ने तोड़ी अलमारियां (ETV Bharat) एसपी ने बताया शिकायत मिलने पर मैंने टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया. एसपी ने कहा ननावां गांव के साथ लगते कनोह गांव में भी उसी रात चार घरों के ताले टूटे थे. ऐसे में पुलिस को संदेह है कि एक ही चोर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
चोरों ने घर के ताले तोड़कर चोरी को दिया अंजाम (ETV Bharat) एसपी ने लोगों से की अपील
वहीं, एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा अगर घर में कोई नहीं है तो कृपया गहने और कैश घर पर ना छोड़ें. आजकल बैंकों में लॉकर सुविधा है. वहां लोग अपने सोने को रख सकते हैं. इन दिनों प्रदेश में नशे का प्रचलन भी बढ़ रहा है जिस वजह से ये चोरियां हो रही हैं. इसको लेकर पुलिस समय-समय पर लोगों को जागरूक कर रही है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में 2024 में हुई इतने करोड़ की साइबर ठगी, फाइनेंशियल फ्रॉड के हैं 75 फीसदी मामले