सावन में सोने चांदी पर बंपर धमाका, कीमत सुनकर ललचाएगा मन - gold rate fall silver price plunges - GOLD RATE FALL SILVER PRICE PLUNGES
सावन का पावन महीना चल रहा है. लोगों का मन भक्ति और भाव से सराबोर है. सावन में अगर आप अपने लिए सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं तो फिर ये मौका आपके हाथ से जाना नहीं चाहिए. सोने चांदी के जेवरात पर बंपर धमाका है.
रायपुर: पिछले कई सालों से सोना आसमान पर है. सोने की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब सोने और चांदी के जेवरात की कीमतें नीचे आई हैं. सोने की कीमतों में करीब पांच हजार प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में करीब 10 हजार प्रति किलोग्राम की कमी आई है. दरअसल सेंट्रल बजट प्रस्तुत होने के बाद सोने चांदी पर 6% आयात शुल्क को कम किया गया है. जिसके कारण सोने और चांदी के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली है. बीते 10 दिनों में सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम 5200 रुपये की कमी आई है. इसी तरह चांदी प्रति किलोग्राम 10200 रुपये की कमी आई है.
सोने चांदी के गिर गए दाम (ETV Bharat)
सावन में खरीदें सोना और चांदी:अगर आप भी लंबे वक्त से सोने और चांदी के जेवरात खरीदने का मन बना रहे हैं तो फिर ये मौका आपके लिए बेहतरीन है. सोने चांदी के जेवरात बजट के बाद सस्ते हुए हैं. लंबे वक्त से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा था. सोने और चांदी के भाव बढ़ने के पीछे अंतर्राष्ट्रीय अमेरिकी फेडरल बैंक में सितंबर महीने में ब्याज दरों में कमी को लेकर सोने और चांदी के दाम हाई हो रहे थे, लेकिन सोने और चांदी के दाम इतने नीचे गिरने के बाद यह निवेशक और स्टॉकिस्ट के लिए सुनहरा अवसर है.
सोने और चांदी के आयात शुल्क में 6% की कमी: रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि "सोने और चांदी के भाव में जो वृद्धि हो रही थी वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी फेडरल बैंक के द्वारा यह संभावना व्यक्त की जा रही थी कि सितंबर महीने में ब्याज की दर कम की जाएगी. इसके कारण निवेशक और स्टॉकिस्ट लगातार सोने और चांदी में निवेश कर रहे थे.''
''23 जुलाई को केंद्रीय बजट में सोने और चांदी में 6% आयात शुल्क घटाया गया है. जिसकी वजह से वर्तमान में सोने में प्रति 10 ग्राम 5200 रुपये की कमी आई है. चांदी प्रति किलोग्राम 10200 रुपये की कमी आई है. आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम स्थिर रहने की बात सराफा व्यापारी कह रहे हैं. सोने और चांदी के दाम कम होने के बाद अब घरेलू निवेशक भी इसमें रुचि लेंगे." - हरख मालू, पूर्व अध्यक्ष, रायपुर सराफा एसोसिएशन
पहले क्या थी कीमतें
12 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 75600 रुपये था, चांदी प्रति किलोग्राम 94500 रुपये था.
15 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 76300 रुपये चांदी प्रति किलोग्राम 95000 रुपये.
16 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 76300 रुपये था चांदी प्रति किलोग्राम 93750 था.
17 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 76800 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 94000 रुपये था.
18 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 76800 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 94000 रुपये था.
19 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 75600 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 91350 रुपये था.
21 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 75400 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 90400 रुपये था.
23 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 71400 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 87100 रुपये था.
24 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 71700 रुपये था. चांदी प्रति किलोग्राम 87500 रुपये था.
25 जुलाई 2024: सोना प्रति 10 ग्राम 70400 रुपए है. चांदी प्रति किलोग्राम 84300 रुपये हैं.