कानपुरः सोने के भावों में तेजी बरकरार है. सितंबर में सोना अपने शीर्ष पर पहुंच चुका है. सोने के भावों में तेजी का रुख जारी है. चलिए आंकड़ों में समझते हैं आखिर सोने ने एक साल और एक महीने में निवेशकों को कितना फायदा पहुंचाया. इसके साथ यह भी जानेंगे आज सोने के भाव (Gold Price Today) कितने हैं.
एक साल में 14000 की तेजीःज्वैलर्स की मानें तो लखनऊ में 18 सितंबर 2023 को सोने के भाव (प्रति दस ग्राम 24 कैरेट) 61095 रुपए थे वहीं 17 सितंबर 2024 को इसके भाव 75250 रुपए के स्तर पर पहुंच गए. इस लिहाज से एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को करीब 14 हजार रुपए का फायदा पहुंचाया है. यह बिल्कुल शेयर जैसा मुनाफा है.
एक महीने में 1800 की तेजी: बीती 19 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड दस ग्राम के भाव 73450 रुपए थे. वहीं 17 सितंबर को इसके भाव 75250 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गए. इस लिहाज से बीते एक महीने के भीतर करीब 1800 रुपए की तेजी गोल्ड में रहेगी. निवेश के लिए लिहाज से बीता महीने सोने में निवेश करने वालों के लिए काफी अच्छा रहा. ज्वैलर्स की मानें तो सोने में तेजी का रुख लगातार जारी रहने की संभावना है.
भाव पर एक नजर (18 september 2024)
सोने के भाव (22 कैरेट)
शहर | आज | कल |
लखनऊ | 68790 | 68800 |
कानपुर | 68790 | 68800 |
आगरा | 68790 | 68800 |