भरतपुर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर रोहित राठौड़ ने भूख हड़ताल कर दी है. अन्य जेल में शिफ्ट करने की मांग को लेकर अड़े शूटर रोहित राठौर ने बीते करीब एक सप्ताह से भूख हड़ताल कर रखी है. इतना ही नहीं आरबीएम अस्पताल में शूटर ने उपचार लेने से भी इनकार कर दिया. लेकिन बीती रात जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा अस्पताल पहुंचे. तब जाकर शूटर को ग्लूकोज लगाया जा सका. अभी भी शूटर अपनी मांग पर अड़ा हुआ है.
भरतपुर की सेवर जेल में बंद गोगामेड़ी के हत्यारे शूटर ने बीते एक सप्ताह से भूख हड़ताल कर रखी है. भूख हड़ताल की वजह से तबीयत खराब होने पर शूटर रोहित को मंगलवार को आरबीएम अस्पताल के जेल वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन यहां भी उसने उपचार लेने से इनकार कर दिया. इससे उसका शुगर लेवल गिरकर 62.9 आ गया.
आरबीएम अस्पताल के डॉ. विवेक भारद्वाज ने बताया कि रोहित राठौड़ उपचार लेने से इनकार कर रहा था. इसकी सूचना पर एसपी और कलेक्टर कल देर रात को अस्पताल पहुंचे और रोहित को ग्लूकोज लगवाया. गुरुवार सुबह रोहित का शुगर लेवल 78 आ गया है, लेकिन अभी भी ग्लूकोज के अलावा ना तो कोई उपचार ले रहा है और ना ही खाना खा रहा है.
इसे भी पढ़ें :गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरण में आरोपी को जमानत पर रिहा करने के आदेश - special court for NIA
गौरतलब है कि शूटर रोहित राठौड़ ने 5 दिसंबर 2023 को जयपुर के श्यामनगर स्थित आवास पर करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी रोहित को अजमेर जेल से सेवर केंद्रीय कारागार में शिफ्ट किया गया था, लेकिन अब 9 अगस्त से वह भूख हड़ताल पर है. जेल अधीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि ये अन्य जेल में शिफ्ट कराने की मांग कर रहा है. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.