नई दिल्ली:शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन भी राजधानी के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. दिल्ली के प्राचीन झंडेवालान मंदिर में सुबह से ही भक्त माता के दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं. झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर और मां कालकाजी मंदिर में बड़ी तादाद में श्रद्धालु मां के लिए दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इन मंदिरों में नवरात्रि के लिए व्यापक तैयारियां की गईं है. इन मंदिरों में इस अवसर पर देवी भगवती का विशेष श्रृंगार भी किया गया है.
शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार सुबह झंडेवालान माता मंदिर में आरती की गई. यह त्यौहार पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है, जिसमें देवी के विभिन्न रूपों का सम्मान करते हुए अनुष्ठान और प्रार्थनाएं की जाती हैं. इस दिन देवी दुर्गा की माता चंद्रघंटा के रूप में पूजा की जाती है.
बांसुरी स्वराज ने माता की चौकी कार्यक्रम में हिस्सा लिया
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार रात सफदरजंग एन्क्लेव में माता की चौकी कार्यक्रम में भाग लिया. स्वराज ने कहा, "मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मुझे उम्मीद है कि देवी दुर्गा हम सभी को आशीर्वाद देंगी।"
कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
वहीं आज तीसरे दिन भी कालकाजी मंदिर में भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. वहीं नवरात्रों के दौरान लगातार कालका माता का सुंदर फूलों से श्रृंगार किया जा रहा है, माता के दरबार को फूलों से सजाया गया है और माता की आरती की गई. भक्त सुबह से ही माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन कर रहे हैं.
कैसा है मां चंद्रघंटा का रूप
नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप 'देवी चंद्रघंटा' की आराधना की जाती है. कहते हैं कि देवी चंद्रघंटा पार्वती माता का विवाहित रूप हैं. उन्होंने शिव जी से विवाह करने के बाद माथे पर आधा चंद्रमा सजाना शुरू कर दिया था. इसलिए उन्हें मां चंद्रघंटा कहा जाता है. बात देवी के रूप की करें, तों उनका स्वरूप मन मोह लेने वाला है. वह हाथों में त्रिशूल, गदा, तलवार, बाण, धनुष, कमंडल व कमल का फूल रखती हैं.
माना जाता है कि उनकी अर्चना से जातक के भाग्य में वृद्धि होती है. इस दौरान आरती करना और भी फलदायक है. इससे जातक की सभी समस्याएं दूर होती हैं. देश की राजधानी दिल्ली में प्रसिद्ध मंदिरों के अलावा छोटे-छोटे पंडालों में भी माता रानी की मूर्ति विराजमान की गई है. इसके अलावा जगह-जगह देवी जागरण का भी आयोजन किया जा रहा है.