झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निशिकांत ने सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने का कारण बताया, कहा- बेटियों के भविष्य और दुर्गा सोरेन की मृत्यु की सीबीआई जांच चाहती हैं सीता - Reason Of Sita Soren Joined BJP

MP Nishikant Dubey statement on Sita Soren. सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने की वजह बताई है.

Godda MP Nishikant
Reason Of Sita Soren Joined BJP

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 6:57 PM IST

सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद बयान देते गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे.

गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे ने झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन के भाजपा में शामिल होने का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि सीता सोरेन किसी स्वार्थ के लिए भाजपा में नहीं आईं हैं, बल्कि वह अपनी दोनों बेटियों के भविष्य को देखते हुए और पति दुर्गा सोरेन की मृत्यु की सीबीआई जांच के लिए आईं हैं. इस दौरान गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि उनकी दोनों भतीजी राज श्री और जय श्री के लिए जो कुछ भी होगा भाजपा करेगी. उन्होंने कहा कि दुमका लोकसभा के उम्मीदवार की घोषणा हो गई है.

हेमंत ने दोनों भतीजी की पढ़ाई के लिए कुछ नहीं कियाः निशिकांत

इस मौके पर सांसद निशिकांत ने कहा कि हेमंत सोरेन ने कभी अपनी दोनों भतीजी की पढ़ाई-लिखाई के लिए कुछ नहीं किया. दिवंगत दुर्गा सोरेन के परिवार के लिए हेमंत सोरेन ने कुछ नहीं किया. इस दौरान सांसद ने चंपाई सोरेन को आंदोलनकारी बताते हुए कहा कि वे हेमंत सोरेन की सुनते नहीं हैं.

हेमंत कल्पना को सीएम और खुद दुमका से सांसद बनना चाहते हैं

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन गांडेय उपचुनाव जीता कर कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री और खुद दुमका से सांसद बनना चाहते हैं. इस बात से सीता सोरेन खफा थीं. सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि गोड्डा लोकसभा सीट के लिए विपक्ष कोई बाहरी कैंडीडेट खोज रहा है, जो टक्कर दे सके. प्रदीप यादव चार बार हार चुके हैं और फुरकान अंसारी एक बार जीते हैं. सांसद ने कहा कि उनको लगता है कि 2009 में दुर्गा नहीं होते तो वे जीत जाते.

ये भी पढ़ें-

सीता सोरेन को भाजपा में लाने के सूत्रधार कौन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की सीता से रही है राजनीतिक सहानुभूति

गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने शिबू सोरेन परिवार के खिलाफ दिया बयान, झामुमो ने भी किया पलटवार, अतीत याद करने की दे दी नसीहत

सीता सोरेन के झामुमो छोड़ने के साइड इफेक्ट, सीएम चंपाई सोरेन ने होटवार जेल में पूर्व सीएम हेमंत से की मुलाकात, क्या हुई बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details