झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निशिकांत दुबे ने राज पलिवार को दी पवन खेड़ा के खिलाफ केस करने की सलाह, कहा- छवि हो रही धूमिल - Nishikant Dubey advised Raj Paliwar - NISHIKANT DUBEY ADVISED RAJ PALIWAR

Nishikant Dubey advise to Raj Paliwar. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राज पलिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ केस करने की सलाह दी है. इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.

Nishikant Dubey advise
Nishikant Dubey advise

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 11:14 AM IST

गोड्डा: सांसद निशिकांत दुबे लगातार बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राज पलिवार पर तंज कस रहे हैं. यह विवाद तब से शुरू हुआ है जब से कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि राज पलिवार कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. हालांकि राज पलिवार ने इस बात से इनकार किया है. लेकिन निशिकांत दुबे ने राज पलिवार द्वारा मामले के खंडन में देरी को लेकर सवाल उठाया था. अब उन्होंने एक पोस्ट कर इस विवाद को फिर से हवा दे दी है.

दरअसल, निशिकांत दुबे ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, "भाजपा के वरिष्ठ नेता राज पलिवार जी को सबसे पहले केस कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा पर करना चाहिए. इसके अलावा इस पूरे प्रकरण की जानकारी चुनाव आयोग को देनी चाहिए. वरना उनकी छवि धूमिल होती रहेगी. संघ के स्वयंसेवक को लड़ाई लड़नी चाहिए."

सांसद निशिकांत दुबे का पोस्ट

इस पोस्ट के जरिए निशिकांत दुबे ने राज पलिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ केस करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राज पलिवार के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर पवन खेड़ा के पोस्ट से राज पलिवार की छवि खराब हुई है. उन्हें इसके लिए लड़ना चाहिए और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी करनी चाहिए. निशिकांत दुबे के लगातार इस तरह के पोस्ट से बीजेपी में अंदरूनी कलह की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details