नई दिल्ली: देशभर में सोमवार यानि 17 जून को ईद-उल-अजहा (बकरीद ) का त्यौहार मनाया जाएगा. बकरीद के मौके पर जानवरों की कुर्बानी की परंपरा रही है. इसको देखते हुए कुर्बानी में इस्तेमाल जानवरों का बाजार सज चुका है. पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बकरा मंडी में देश के कई इलाके से बिक्री के लिए बकरा मंगाया गया है. हालांकि अभी बाजार मंदा है, लेकिन बकरा कारोबारीयों का कहना है कि जैसे-जैसे बकरीद नजदीक आएगी तो बाजार उठेगा और बकरा भी महंगा होगा.
बकरा कारोबारीयों ने बताया कि गाजीपुर मंडी में 750 से लेकर 1000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बकरा का भाव है. 15 हजार से 1 लाख रुपये तक का बकरा गाजीपुर मंडी में बिक रहा है. कारोबारी का कहना है कि बकरे का कोई कमी नहीं है, गाजीपुर मंडी में माल काफी तादात में आया है, देश के कई इलाके से गाज़ीपुर बकरा मंडी में माल पहुंचा है. सबसे ज्यादा डिमांड अजमेरी बकरा का है. अजमेरी बकरा काफी तंदुरुस्त और आम बकरे से काफी बड़ा होता है. जिसको लेकर उसका डिमांड ज्यादा है.