छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर में लग्जरी कार में बकरा चोरी, परिवार वालों का बुरा हाल - अंबिकापुर में लाखों का बकरा चोरी

Goat Kidnapping In Ambikapur अंबिकापुर में बकरा चोरी की घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं. हर रोज पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं.

Goat kidnapping in Ambikapur
अंबिकापुर में बकरा चोरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 17, 2024, 1:15 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 7:16 AM IST

अंबिकापुर में बकरा चोरी

सरगुजा:लुंड्रा विकासखंड के रघुनाथपुर में एक बकरे का अपहरण कर लिया गया. बकरे का नाम शेरू है. उसका अपहरण करने वाले एक बड़ी लग्जरी गाड़ी में आए और उसे उठाकर ले गए. बकरे की किडनैपिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

8 फरवरी को हुई शेरू की चोरी:बकरे के मालिक का नाम सुरेश गुप्ता है. 8 फरवरी को उन्होंने रघुनाथपुर चौकी में शेरू की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. दर्ज रिपोर्ट में बताया गया है कि 8 फरवरी गुरुवार को सुबह कार में एक आदमी आया और गाड़ी में बकरे को बैठाकर चला गया. थाने में चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है.

मैंने उस बकरे को ये समझकर पाला था कि हर बकरा कटता मैं इसे कटने नही दूंगा. उसका अचार विचार भी इंसानों जैसा था, जो कोई भी मेरे घर आता था वो पहले उससे हाथ मिलाता था. हमने उसे बहुत प्यार से पाला है. -सुरेश गुप्ता, बकरा मालिक

शेरू को जल्द ढूंढकर लाने की मांग: सुरेश गुप्ता ने रघुनाथपुर पुलिस पर मामले की जांच ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया. गुप्ता का कहना है कि अंबिकापुर के बनारस चौक तक शेरू की लोकेशन मिली. टोल प्लाजा में फुटेज भी मिला. उसे भिलाई ले जाया गया है. इतने दिनों के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है. शुक्रवार को सुरेश गुप्ता अंबिकापुर में एसपी ऑफिस पहुंचा और मामले में तुरंत जांच की मांग की.

TI कहता है मैं बकरा खोजने के लिये टीआई बना हूं क्या. जांच अधिकारी बोलता है कि ज्यादा दबाव डालोगे तो फांसी लगा लूंगा. - -सुरेश गुप्ता, बकरा मालिक

बकरा चोरी के मामले में रघुनाथपुर चौकी में FIR दर्ज है. पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. एक टीम भी बाहर गई है. आरोपी की नाम भी क्लियर है. जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा. पुपलेश कुमार, एएसपी

एक तरफ बकरा मालिक अपने शेरू के प्यार में पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहा है तो दूसरी तरफ पुलिस दबाव बनाने पर फांसी लगा कर जान देने की धमकी दे रही है. अब देखना होगा कि शेरू अपने मालिक के पास पहुंचा पाता है या नहीं.

मंदिर में अश्वील वीडियो! जानिए फिर क्या हुआ
फिजिकल रिलेशन नहीं बनाने पर बिलासपुर में पति ने की पत्नी की हत्या
साउथ कोरिया में रहने वाले आदमी से रायपुर में 16 लाख की ठगी, इंश्योरेंस का दिया झांसा




Last Updated : Feb 19, 2024, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details