बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं में बिहार में लड़कियों ने मारी बाजी, डॉन बॉस्को स्कूल की साधना श्री को मिले 99% अंक - CISCE ICSE BOARD RESULT 2024 - CISCE ICSE BOARD RESULT 2024

CISCE ICSE BOARD RESULT 2024: CISCE बोर्ड की दसवीं और बाहरवीं में बिहार में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों के तुलना में अधिक रहा है. दसवीं कक्षा में डॉन बॉस्को स्कूल की साधना श्री ने 495 अंक प्राप्त करने 99% प्राप्तांक हासिल किया है.

CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं में बिहार में लड़कियों ने मारी बाजी
CISCE बोर्ड के 10वीं और 12वीं में बिहार में लड़कियों ने मारी बाजी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 6, 2024, 3:44 PM IST

पटना:काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cince.org पर जाकर देख सकते हैं. इस साल आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 1 लाख छात्र शामिल हुए थे.

12वीं में 98.19% छात्र सफल: इसमें 52 हजार से अधिक लड़के और 47 हजार से अधिक लड़कियां शामिल थीं. कक्षा 12वीं का उत्तीर्णता प्रतिशत इस वर्ष 98.19% दर्ज किया गया है. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे.

लड़कियों ने मारी बाजी:बिहार में CISCE बोर्ड में 40 स्कूलों के 5851 बच्चे दसवीं कक्षा (ICSE) की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. इसमें लड़कों की संख्या 3174 रही, जबकि लड़कियों की संख्या 2677 रही. कुल 99.68% बच्चे दसवीं कक्षा में सफल हुए हैं. इसमें लड़कों का सफलता प्रतिशत 99.62% है, जबकि लड़कियों की सफलता 99.74% है.

99.54% लड़कियां सफल: वहीं बिहार के 18 स्कूलों के 967 बच्चे CISCE बोर्ड की 12वीं परीक्षा (ISC) में सम्मिलित हुए. इसमें लड़कों की संख्या 309 रही, जबकि लड़कियों की संख्या 658 रही. 12वीं कक्षा में बिहार में पासिंग प्रतिशत 99.38% रहा है. इसमें लड़कों का सफलता प्रतिशत 99.03% जबकि लड़कियों का सफलता प्रतिशत 99.54% रहा है.

साधना श्री को 99% प्राप्तांक: ऐसे में CISCE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा में बिहार में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लड़कों के तुलना में अधिक रहा है. दसवीं कक्षा में डॉन बॉस्को स्कूल की साधना श्री ने 495 अंक प्राप्त करने 99% प्राप्तांक हासिल किया है.

जानिए कैसे देखेंगे रिजल्ट : सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं. इसके बाद जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें. फिर अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें. आपका परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले हो जायेगा. परीक्षार्थी परिणाम चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-CISCE बोर्ड के नतीजे घोषित, 10वीं में 99.68 और 12वीं में 99.38 फीसदी छात्र सफल - CISCE RESULT 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details