बूंदी. जिले से निकल रही दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर लबान स्टेशन के पास ट्रैक पर शुक्रवार देर रात एक युवती का शव मिला. शिनाख्त नहीं होने से शव को देईखेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. युवती की उम्र लगभग 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है. देईखेड़ा थाना पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी है.
देईखेड़ा थाना अधिकारी अजीत चौधरी ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है. युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था. इसके सिर, मुंह व हाथ पर गम्भीर चोट के निशान थे. युवती ने सलवार कुर्ता पहना हुआ है. उसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके चलते युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है. आसपास के थाना क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी साफ नहीं हुआ कि घटना कैसे हुई. इस संबंध में स्टेशन मास्टर से जानकारी जुटाई जा रही है.