छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए बेड टच के आरोप, प्रशासन ने गठित किया जांच दल - GARIABAND CRIME NEWS

गरियाबंद के मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बुधवार को कलेक्टर से मुलाकात कर प्राचार्य समेत सभी शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Student accuses teacher of bad touch
शिक्षक पर बेड टच के आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 11, 2024, 6:13 PM IST

गरियाबंद : जिले के मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राएं बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर से मुलाकात कर छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ प्राचार्य समेत सभी स्टाफ पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. छात्राओं ने तो स्कूल के पुरुष टीचर पर बेड टच का भी आरोप लगाया है. गरियाबंद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है.

छात्राओं ने लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप : मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बताया कि 20 साल पहले से पदस्थ व्याख्याता हरिनारायण सिंह को वहां पदस्थ महिला स्टाफ की शिकायत पर हटा दिया गया. महिला शिक्षकों के आरोपों को वहीं के छात्र लगातार निराधार बता रहे और हरिनारायण सिंह को वापस लाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान स्टाफ छात्रों के इस मांग के खिलाफ है, जिसके चलते उन्हें आए दिन मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया का रहा है.

कलेक्टर ने जांच दल का किया गठन (ETV Bharat)

हमारे रसायन विषय के व्याख्ता हरिनारायण सिंह पर गलत आरोप लगाकर स्कूल से निकाल दिया गया है. यहां की शिक्षक शिक्षिकाएं हमें प्रताड़ित कर रहे हैं कि तुम लोग सिंह सर के सपोर्ट में रहोगे तो प्रैक्टिकल नंबर काट देंगे, फेल कर देंगे. इस विषय को लेकर हम कलेक्टर महोदय से मिले हैं. कलेक्टर सर ने कहा है कि स्कूल में समिति भेजा जाएगा, जो तय करेगा कि कौन सही और कौन गलत है : प्रार्थी छात्राएं

शिक्षक पर लगाए बेड टच के आरोप :मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक पर बेड टच करने का आरोप भी लगाया है. छात्राओं का कहना है कि जो सर 20 साल से यहां है, गलत व्यवहार नहीं किए, उनको निकाल दिया गया. जो लोग गलत व्यवहार कर रहे, उन्हें निकाला नहीं जा रहा. उनको वापस लाने की मांग कर रहे तो स्कूल का सारा स्टाफ हमें प्रताड़ित कर रहे. ऐसे में संस्था को बंद करो या हमें बाहर कर दो.

हमारे स्कूल का एक शिक्षक बेड टच करते रहता हैं. डायरेक्ट हमारे पैरेंट्स के बारे में बोलते रहते हैं. 11वीं कक्षा से ऐसा हो रहा है. ये सब हमको बिलकुल पसंद नहीं है : प्रार्थी छात्राएं

परीक्षा का बहिष्कार करने दी धमकी : इस मामले पर कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों ने अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार करने की धमकी भी दे दिया है. छात्राओं का कहना है कि अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो गौरव गरियाबंद के तहत होने वाले अर्ध्यवार्षिक परीक्षा में नहीं बैठेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे.

कुछ शिक्षकों के खिलाफ छात्र छात्राओं ने शिकायत की है. जिसके मद्देनजर हम जांच टीम बनाकर स्कूल में भेज रहे हैं. सभी बच्चों से बात कर टीम तीन दिन के भीतर प्रतिवेदन देगी. उसके आधार पर कार्रवाई बनती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी : अरविंद पांडेय, अपर कलेक्टर, गरियाबंद

कलेक्टर ने जांच दल का किया गठन : मैनपुर हायर सेकंडरी के मामले की जांच करने के लिए कलेक्टर ने पांच सदस्यीय जांच दल का गठन किया है. अपर कलेक्टर ने तीन दिवस के भीतर जांच कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

पीड़ित छात्राओं के रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक शिक्षक पर बेड टच का आरोप लगा रहे थे. साथ ही जिला प्रशाशन पर भी अनदेखी का आरोप लगाया रहे थे. इसके बाद देर रात अपर कलेक्टर ने जांच दल गठित करने का आदेश जारी किया है. जांच दल में महिला प्राचार्यों को भी शामिल किया गया है. जांच दल आज बुधवार को मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचेगी.

जमीन विवाद को लेकर राजधानी में फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती और धान खरीदी पर साय कैबिनेट का बड़ा फैसला, इन वर्गों को होगा फायदा
बेमेतरा में सरकारी नौकरी का मौका, जानिए किन विभागों में आई वैकेंसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details