गरियाबंद : जिले के मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राएं बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. कलेक्टर से मुलाकात कर छात्राओं ने स्कूल में पदस्थ प्राचार्य समेत सभी स्टाफ पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. छात्राओं ने तो स्कूल के पुरुष टीचर पर बेड टच का भी आरोप लगाया है. गरियाबंद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे स्टूडेंट्स ने कलेक्टर को लिखित ज्ञापन सौंपा है.
छात्राओं ने लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप : मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बताया कि 20 साल पहले से पदस्थ व्याख्याता हरिनारायण सिंह को वहां पदस्थ महिला स्टाफ की शिकायत पर हटा दिया गया. महिला शिक्षकों के आरोपों को वहीं के छात्र लगातार निराधार बता रहे और हरिनारायण सिंह को वापस लाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन वर्तमान स्टाफ छात्रों के इस मांग के खिलाफ है, जिसके चलते उन्हें आए दिन मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया का रहा है.
हमारे रसायन विषय के व्याख्ता हरिनारायण सिंह पर गलत आरोप लगाकर स्कूल से निकाल दिया गया है. यहां की शिक्षक शिक्षिकाएं हमें प्रताड़ित कर रहे हैं कि तुम लोग सिंह सर के सपोर्ट में रहोगे तो प्रैक्टिकल नंबर काट देंगे, फेल कर देंगे. इस विषय को लेकर हम कलेक्टर महोदय से मिले हैं. कलेक्टर सर ने कहा है कि स्कूल में समिति भेजा जाएगा, जो तय करेगा कि कौन सही और कौन गलत है : प्रार्थी छात्राएं
शिक्षक पर लगाए बेड टच के आरोप :मैनपुर हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक पर बेड टच करने का आरोप भी लगाया है. छात्राओं का कहना है कि जो सर 20 साल से यहां है, गलत व्यवहार नहीं किए, उनको निकाल दिया गया. जो लोग गलत व्यवहार कर रहे, उन्हें निकाला नहीं जा रहा. उनको वापस लाने की मांग कर रहे तो स्कूल का सारा स्टाफ हमें प्रताड़ित कर रहे. ऐसे में संस्था को बंद करो या हमें बाहर कर दो.