उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शामली में प्रेमिका के परिजनों ने बंधक बनाकर की थी प्रेमी की पिटाई, हुई मौत - MURDER OF LOVER In Shamli - MURDER OF LOVER IN SHAMLI

शामली में प्रेमिका के परिजनों द्वारा युवक को जबरदस्ती बंधक बनाकर रातभर पिटाई की गई. युवक को अधमरा कर घर के बाहर फेंक दिया गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है.

Etv Bharat
पिटाई से प्रेमी की मौत (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 11:49 AM IST

शामली: जिले में प्रेम प्रसंग के चलते लड़की के परिजनों द्वारा लड़के को बंधक बनाकर मारपीट की गई थी. गंभीर रूप से घायल लड़के ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. युवक का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

जिले के गांव लपराना निवासी 25 वर्षीय सावन कुमार नाम के युवक की 20 जून को शामली के मोहल्ला नंदूप्रसाद के एक मकान में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटने की वारदात सामने आई थी. वारदात के संबंध में घायल युवक की मां शकुंतला ने 22 जून को शामली कोतवाली पर पांच नामजद समेत एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मां ने पुलिस को बताया था, कि उसके बेटे का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण दोनों पूर्व में घर से भी चले गए थे, हालांकि लड़की के परिवार वालों ने मुकदमा दर्ज कराते हुए लड़के को जेल भिजवा दिया था, जिसके छह महीने बाद बेटा जेल से जमानत पर बाहर आया था.
इसे भी पढ़े-प्रेमी को देखते ही प्रेमिका के परिजन हुए आग बबूला, थाना परिसर में ही भिड़ी महिलाएं

जबरदस्ती बंधक बनाकर पीटने का आरोप:सावन की मां ने पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया था, कि 20 जून को उसका बेटा शामली तहसील में एक मामले की तारीख पर गया था, जहां से वापस लौटते समय लड़की के पिता अपने साथियों के साथ सावन को जबरदस्ती उठाकर मोहल्ला नंदूप्रसाद में ले गए थे और वहां एक मकान में रात भर उसे बंधक बनाकर मारपीट की गई थी. आरोप था, कि अगली सुबह 21 जून को आरोपी बेटे को अधमरे हालत में घर के बाहर फेंककर चले गए थे, जिसे उपचार के लिए शामली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था.

उपचार के दौरान हुई मौत:परिजनों के मुताबिक सावन को गंभीर चोटें आई थी, जिसके कारण उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मंगलवार को मृतक का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के भी सैंकड़ों लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को दिलासा देने में जुट गए. इस मामले में शामली कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया, कि घायल युवक की मौत की सूचना मिली है. इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

यह भी पढ़े-VIDEO:रात में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को मिली तालिबानी सजा, तीन लड़कों को पुलिस ने छुड़ाकर बचाई जान - Villagers beat lover in RaeBareli

ABOUT THE AUTHOR

...view details