मुजफ्फरनगर: पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें धोखा मिलने पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को खौफनाक सजा देते हुए उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया है. जिससे प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि जिले के चरथावल थाना इलाके के कूल्हेदी गांव निवासी प्रेमी और प्रेमिका का 8 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और प्रेमी की ओर से लगातार प्रेमिका को शादी करने का झांस दिया जा रहा था. प्रेमिका भी शादी की उम्मीद लगाए हुए बैठी हुई थी. लेकिन जब उसे पता चला कि उसका प्रेमी किसी और से शादी करने जा रहा है तो उसने सबक सिखाने के लिए खौफनाक प्लान तैयार किया.
प्यार में धोखा खाई प्रेमिका ने रविवार को अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया और गाड़ी में बैठे दोनों बात कर रहे थे. तभी दोनों में विवाद होने लगा जिसके बाद गुस्साई प्रेमिका ने अपने पास में रखे कटर से अपने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर घायल कर दिया. युवक की जब हालत बिगड़ने लगी तब वह चिल्लाया. तुरंत उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
वहीं इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया की लड़की ने लड़के के प्राइवेट पार्ट को काट दिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस को अभी ये जानकारी मिली है कि दोनों ही चरथावल के निवासी हैं. लड़का और लड़की के बीच में काफी टाइम से रिलेशनशिप चल रहा था. लड़की की ओर से ये बताया कि लड़के ने अपनी शादी कहीं और फिक्स कर ली थी जिसको लेकर लड़की नाराज थी.
यह भी पढ़ें :प्रेम विवाह के बाद गांव पहुंचा प्रेमी जोड़ा; दोनों परिवारों में खूनी संघर्ष, 11 घायल