अलीगढ़: प्यार में मिली बेवफाई से आहत एक युवती ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. प्रेमिका ने अपनी मौत के लिए प्रेमी को जिम्मेदार ठहराते हुए एक नोट भी छोड़ा. जिसमें उसने लिखा कि उसकी मौत के लिए संजू नाम का युवक दोषी है. यही नहीं, उसने अपने खून से दीवार पर लिखा , मुझे माफ कर दो, ये खून है.
20 साल की मृतका ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा थी. अलीगढ़ के गंगीरी क्षेत्र में वह अपने परिवार के साथ रहती थी. सोमवार को जब उसने अपने प्रेमी संजू से अपने प्रेम संबंधों को स्वीकारने और आगे बढ़ाने की बात की, तो प्रेमी ने उसे ठुकरा दिया और कहा कि मैं तुझे नहीं जानता. इससे दुखी होकर प्रेमिका ने अपने परिवार को इस बारे में बताया.
इसे भी पढ़ें -पूछताछ के लिए दंपती को थाने लाई थी पुलिस, घर लौटने पर पति ने दे दी जान - LUCKNOW NEWS
परिवार के लोग फिलहाल किसी काम से पंजाब गए हुए थे, लेकिन घर पर उसकी दो बहनें और एक भाई मौजूद था. तीनों ने एक साथ खाना खाया, जिसके बाद किरन अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. कुछ देर बाद उसके भाई रमन ने खिड़की से झांककर देखा, तो उसकी बहन का शव कमरे में पड़ा हुआ था. यह दृश्य देखकर घर में हड़कंप मच गया. परिवार ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो उन्हें कमरे में एक नोट मिला, जिसमें साफ-साफ लिखा था कि वह अपनी जिंदगी समाप्त कर रही है. उसकी मौत का जिम्मेदार केवल उसका प्रेमी संजू है. पुलिस ने कमरे की दीवार पर लिखा खून से बना संदेश भी देखा, जिसमें लिखा था,मुझे माफ कर दो, ये खून है. भाई के अनुसार आरोपी संजू की मोबाइल की दुकान किरन के घर के पास ही है. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था, लेकिन जब लड़की ने अपने प्रेमी से शादी की बात की, तो उसने उसे पहचानने से ही इनकार कर दिया. यह ठुकराया जाना युवती बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या का कदम उठा लिया.
घटना की सूचना मिलते ही थाना गंगीरी के प्रभारी सुमित गोस्वामी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष सुमित गोस्वामी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. युवक के खिलाफ एक पत्र मिला है. अन्य साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -परिवार ने प्यार नहीं किया कबूल तो गर्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड ने एक साथ दे दी जान, जीआरपी ने बटोरे शव के टुकड़े - CHANDAULI NEWS