रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक युवक की शादी तुड़वाने के नाम पर एक युवती ने 50 हजार रुपए की डिमांड की कर डाली. साथ ही पैसे ना देने पर युवक की शादी तुड़वाने की धमकी दी है. आरोप है कि युवती लगातार युवक को कॉल कर रुपए की मांग कर रही है. जिसकी शिकायत लेकर युवक पुलिस के पास पहुंचा और युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस अब युवक की शिकायत के आधार पर मामले की जांच करने में जुट गई है.
शादी से पहले युवती से जान पहचान पड़ी भारी, पैसे ना देने पर दी रिश्ता तुड़वाने की धमकी - Roorkee blackmail case - ROORKEE BLACKMAIL CASE
Girl Threatened To Break Up Youth Marriage रुड़की में एक युवक अपनी शादी से पहले थाने पहुंचा. जहां उसने एक युवती पर शादी तुड़वाने की धमकी देने का आरोप मढ़ा है. साथ ही पुलिस को मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 22, 2024, 7:10 PM IST
|Updated : Apr 22, 2024, 10:53 PM IST
बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की कुछ माह पहले भगवानपुर क्षेत्र में शादी तय हुई थी और युवक की बारात रविवार को भगवानपुर क्षेत्र में जानी है. वहीं युवती द्वारा युवक को दी गई इस धमकी से परेशान युवक कोतवाली पहुंचा, युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी कुछ माह पूर्व उत्तर प्रदेश के सहानपुर निवासी रिश्तेदारी में आने वाली एक युवती से जान-पहचान हुई थी. जिसके बाद युवती उसके फोन कर बातचीत करने लगी.
पढ़ें-त्रियुगीनारायण के बाद ओंकारेश्वर भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन, दिल्ली के जोड़े ने लिये सात फेरे
युवक ने बताया कि रविवार को उसकी बारात जानी है. युवक का आरोप है कि युवती उसे कॉल कर लगातार उससे 50 हजार रुपए की मांग कर रही है और पैसे नहीं देने पर वह उसकी शादी तुड़वाने की धमकी दे रही है. युवक ने पुलिस से अपनी शादी बचाने और युवती के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि अगर युवती ब्लैकमेल कर रही है तो कार्रवाई की जाएगी.