उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी के चक्कर में तालाब में डूबते-डूबते बची छात्रा, मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

झांसी में एक छात्रा को झरने के सामने सेल्फी लेना (student drowned in waterfall) भारी पड़ गया. छात्रा गहरे पानी में जा गिरी. कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को पानी से बहार निकाला गया. अब छात्रा खतरे से बहार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 9:54 PM IST

झांसी: जिले में एक छात्रा को झरने पर सेल्फी लेना भारी पड़ गया. सेल्फी लेते वक्त उसका पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर गहरे झरने में जा गिरी. झरने पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को पानी से बाहर निकाला. और छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. काफी देर बाद छात्रा को होश आया. इसके बाद परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया.

झांसी जिले के बरुआसागर थाना क्षेत्र के स्वर्गाश्रम झरना पर सोमवार की दोपहर एक छात्रा सेल्फी लेते वक्त गहरे तालाब में गिर गई. 12 में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा गौसिया, अकबर खान निवासी थाना सरकार मध्य प्रदेश के निवाड़ी में पढ़ती है और वहीं पर रहती है.

इसे भी पढ़े-एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीन बहनें तालाब में डूबीं, 2 की मौत

बरुआसागर थाना प्रभारी दिनेश कुरील ने बताया कि वह दोपहर झरने पर सेल्फी ले रही थी. सेल्फी पोज लेने के चक्कर में वह तालाब में गिर गई. छात्रा को बचाने के लिए आस पास मौजूद लोग दौड़ पड़े और काफी प्रयास के बाद युवती को तलाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने अचेत अवस्था में छात्रा को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. काफी देर बाद होश आने पर छात्रा ने अपने बारे में पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पुलिस ने छात्रा के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. इलाज के दौरान छात्रा को परिजनों के हवाले कर दिया गया. प्रत्यक्ष दर्शियो की माने तो, लोगों ने बताया कि युवती बाइक से किसी युवक मित्र के साथ आई थी. लेकिन, सेल्फी पोज लेते समय वह तलाब में जैसे ही डूबी, तो घबरा कर युवक मित्र वहां से भाग गया. लेकिन, छात्रा ने अपने परिजनों और पुलिस को अपने साथ किसी भी युवक के न होने की बात कही है.


यह भी पढ़े-तालाब में डूबकर ढाई साल के मासूम की मौत, बच्चों के साथ खेलते समय पैर फिसलने से हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details