झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में नेशनल हाइवे 75 पर पिकअप वैन ने छात्रा को रौंदा, मौत - Student dies in road accident - STUDENT DIES IN ROAD ACCIDENT

Road Accident. पलामू में नेशनल हाईवे 75 पर हादसा हुआ है, जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. घटना सतबरवा थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

girl-student-dies-in-road-accident-palamu
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 1:25 PM IST

पलामू: डाल्टनगंज रांची नेशनल हाइवे 75 पर पिकअप वाहन ने एक छात्रा को रौंद दिया है. इस घटना में छात्र की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है.

पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में साक्षी पांडेय नामक छात्रा ऑटो से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इसी क्रम में सतबरवा थाना क्षेत्र में पोखराहा के पास ऑटो से वह उतरी थी. ऑटो से उतरते ही पिकअप वैन ने छात्रा साक्षी को अपनी चपेट में ले लिया और रौंद दिया. साक्षी कुमारी इस दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी और साक्षी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेजा गया.

मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में डॉक्टरों ने साक्षी को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंच गए है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हाल है. सतबरवा थाना की पुलिस दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को पकड़ लिया है. पुलिस पिकअप के ड्राइवर एवं उन स्टाफ का पता लगाने का प्रयास कर रही है. वहीं मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि पोखराहा के पास सड़क हादसा हुआ है पुलिस पूरे मामले में आगे की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:लोहरदगा में तेज रफ्तार कार ने चार को रौंदा, एक की मौत

ये भी पढ़ें:बस ने कार को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details