कांकेर : प्रयास आवासीय विद्यालय की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गई थी. मंगलवार को घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. सोमवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे छात्रा छत से नीचे गिरी थी, जिसे गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया था. लेकिन इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई.
कलेक्टर ने गठित की जांच समिति : प्रयास आवासीय विद्यालय में छात्रा के छत से गिरने को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े हो रहे हैं. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि छात्रा छत में धूप सेंक रही थी, तभी उसका पैर फिसला और नीचे जा गिरी. लेकिन छत की बाउंड्रीवाल 3 से 4 फीट के करीब है, जिससे पैर फिसलने से गिरने की संभावना कम लगती है. इस वजह से पूरी घटना संदेह के घेरे में आ गई है. इसे ध्यान में रखते हुए कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने एसडीएम के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की है, जो इस घटना की जांच में जुट गई है.
घटना को लेकर कलेक्टर ने गठित की जांच समिति (ETV Bharat)
हमारे प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्रावास में दुर्भाग्यजनक हादसा हुआ है. इसके लिए हमने एक जांच समिति गठित की है. मृत बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है. इस घटना के बारे में हम अभी ज्यादा तो नहीं बता सकते, लेकिन इस घटना की विस्तृत जांच की जाएगी. उसमें अगर किसी प्रकार से कोई दोषी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे : नीलेश क्षीरसागर, कलेक्टर, कांकेर
छात्रा के छत से गिरने में संशय : हादसे के वक्त छात्रा स्कूल यूनिफॉर्म में थी. छात्रा को जब जिला अस्पताल कांकेर लाया गया, तब भी वह स्कूल यूनिफॉर्म में थी. यह भी चर्चा है कि छात्रा किसी बात को लेकर कुछ दिनों से परेशान चल रही थी. छात्रा ने अपने परिजनों को भी अवगत करवाया था. अब जांच के बाद ही सच सामने आएगा कि छात्रा हादसे का शिकार हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है या फिर कोई तीसरा पहलू भी इस केस में है. फिलहाल, अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं.