करनाल: हरियाणा के करनाल में अध्यापक पर दसवीं क्लास की छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप लगा है. सूचना मिलते ही परिजन स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. अध्यापक स्कूल से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करा दिया है. छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल में कार्यरत गेस्ट टीचर अमरनाथ ने परीक्षा की आड़ में दबाव बनाया.
टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप: अध्यापक ने छात्रा को परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर दोस्ती करने का ऑफर किया, लेकिन छात्रा के मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की. आरोपी टीचर कई दिनों तक छात्रा पर दबाव बनाता रहा, तंग आकर छात्रा ने स्कूल में हो रही प्रताड़ना के बारे में अपने परिजनों को बताया. जिसके बाद स्कूल में खूब हंगामा हुआ. छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत घरौंडा पुलिस को दी.
करनाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी: करनाल पुलिस ने आरोपी गेस्ट टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. सरकारी स्कूल में हुई छेड़छाड़ का मामला उजागर होने के बाद से आरोपी टीचर फरार चल रहा है. स्कूल प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए आगामी कारवाई के लिए पत्र लिखा है. वहीं पुलिस आरोपी टीचर की तलाश में जुटी है.