हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, परिजनों ने किया जमकर हंगामा, मामला दर्ज - GIRL STUDENT ACCUSED ON TEACHER

करनाल में छात्रा ने टीचर पर अश्लील हरकत का आरोप लगाया है. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया.

GIRL STUDENT ACCUSED ON TEACHER
GIRL STUDENT ACCUSED ON TEACHER (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 23, 2025, 7:17 AM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में अध्यापक पर दसवीं क्लास की छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप लगा है. सूचना मिलते ही परिजन स्कूल में पहुंचे और जमकर हंगामा किया. अध्यापक स्कूल से फरार बताया जा रहा है. फिलहाल परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज करा दिया है. छात्रा ने आरोप लगाया कि स्कूल में कार्यरत गेस्ट टीचर अमरनाथ ने परीक्षा की आड़ में दबाव बनाया.

टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप: अध्यापक ने छात्रा को परीक्षा में पास करवाने का झांसा देकर दोस्ती करने का ऑफर किया, लेकिन छात्रा के मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की. आरोपी टीचर कई दिनों तक छात्रा पर दबाव बनाता रहा, तंग आकर छात्रा ने स्कूल में हो रही प्रताड़ना के बारे में अपने परिजनों को बताया. जिसके बाद स्कूल में खूब हंगामा हुआ. छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत घरौंडा पुलिस को दी.

करनाल में टीचर पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप (Etv Bharat)

करनाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी: करनाल पुलिस ने आरोपी गेस्ट टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. सरकारी स्कूल में हुई छेड़छाड़ का मामला उजागर होने के बाद से आरोपी टीचर फरार चल रहा है. स्कूल प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए आगामी कारवाई के लिए पत्र लिखा है. वहीं पुलिस आरोपी टीचर की तलाश में जुटी है.

पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी: स्कूल हेडमास्टर ने इस पूरे घनाक्रम पर कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने दावा किया कि स्कूल में महिला टीचर ज्यादा हैं. वो अच्छे से छात्रों के साथ बर्ताव करती हैं. वहीं आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है. जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन डे पर घर से भागे दादरी के प्रेमी जोड़े ने राजस्थान में की सुसाइड की कोशिश, युवक की मौत, किशोरी की हालत गंभीर - SUICIDE ATTEMPTED BY COUPLE

ये भी पढ़ें- फर्जी IPS बनकर लोगों को लगाता था चूना, पुलिस ने कसा शिकंजा, एक आरोपी पहले से गिरफ्तार - REWARI FAKE IPS ARRESTED

ABOUT THE AUTHOR

...view details