भिलाई: इन दिनों युवा वर्ग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से दोस्ती कर बुरी तरह फंस रहे हैं. ताजा मामला भिलाई से सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम के जरिए रायपुर के शख्स से भिलाई की एक युवती ने दोस्ती कर ली. हालांकि युवती ने जब शादी से इंकार कर दिया तो युवक ने गुस्से में आकर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के उतई थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली युवती का रायपुर के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुआ.इस दौरान दोनों काफी क्लोज हो गए. दोनों एक दूसरे को अपनी तस्वीरें भी शेयर करने लगे. इस बीच दोनों के परिजनों के बीच शादी को लेकर बातें भी हुई, हालांकि युवती के घरवालों ने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने भी युवक से बातकरना बंद कर दिया. हालांकि ये बात युवक को रास नहीं आई. उसने बदला लेने की ठानी और युवती की तस्वीर को आपत्तिजनक तरीके से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.