छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया की दोस्ती पड़ी महंगी, युवती की आपत्तिजनक तस्वीर किया वायरल, आरोपी गिरफ्तार - Bhilai girl Obscene picture viral - BHILAI GIRL OBSCENE PICTURE VIRAL

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना युवती को महंगा पड़ गया. शादी से इंकार करने पर युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीर बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhilai Utai Police Station
भिलाई उतई थाना क्षेत्र (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 27, 2024, 6:09 PM IST

भिलाई: इन दिनों युवा वर्ग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से दोस्ती कर बुरी तरह फंस रहे हैं. ताजा मामला भिलाई से सामने आया है. यहां इंस्टाग्राम के जरिए रायपुर के शख्स से भिलाई की एक युवती ने दोस्ती कर ली. हालांकि युवती ने जब शादी से इंकार कर दिया तो युवक ने गुस्से में आकर युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. फिलहाल आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में है.

जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला भिलाई के उतई थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली युवती का रायपुर के युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुआ.इस दौरान दोनों काफी क्लोज हो गए. दोनों एक दूसरे को अपनी तस्वीरें भी शेयर करने लगे. इस बीच दोनों के परिजनों के बीच शादी को लेकर बातें भी हुई, हालांकि युवती के घरवालों ने मना कर दिया. इसके बाद युवती ने भी युवक से बातकरना बंद कर दिया. हालांकि ये बात युवक को रास नहीं आई. उसने बदला लेने की ठानी और युवती की तस्वीर को आपत्तिजनक तरीके से बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

4 जुलाई 2024 को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार 5 माह पहले दोनों सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने थे. इस बीच शादी की बात दोनों परिवार में हुई. हालांकि युवती के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद युवती भी बात नहीं करती थी. युवक ने गुस्से में आकर युवती के तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. -विपीन रंगारी, टीआई, उतई थाना

आरोपी गिरफ्तार: सोशल मीडिया पर युवती के तस्वीर को पोस्ट करने के बाद युवक की शिकायत थाने में युवती के परिजनों के कर दी. शिकायत दर्ज होने के बाद युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

सोशल मीडिया पर अभद्र तस्वीर वायरल करने वाला अरेस्ट, चकरभाठा थाना पुलिस ने की कार्रवाई
Bilaspur Crime News: सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी
रायपुर पुलिस ने खुदकुशी कर रही महिला की बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details