राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में छात्रा लापता, टीचर ने मारपीट कर स्कूल से निकाला, 3 दिन बाद भी नहीं लगा सुराग

धौलपुर में एक छात्रा लापता हो गई है. आरोप है कि बालिका स्कूल गई थी, जहां से अध्यापिका ने मारपीट कर उसे निकाल दिया था. बालिका इसके बाद से घर नहीं पहुंची है. परिजनों ने अध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Girl Goes Missing in Dholpur
Girl Goes Missing in Dholpur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 14, 2024, 6:46 PM IST

धौलपुर में छात्रा लापता.

धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव के सरकारी स्कूल की कक्षा 6वीं की छात्रा गायब हो गई. आरोप है कि छात्रा को अध्यापिका ने मारपीट कर स्कूल से बाहर निकाल दिया था. तीन दिन बाद भी बालिका का सुराग नहीं लगने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजनों ने अध्यापिका के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बालिका का बैग गांव के बाहर एक नाले के पास मिलने से परिजनों की शंका और गहरा गई है.

मारपीट की और स्कूल से बाहर निकाला : सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 11 साल की पुत्री आदर्श नगर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी. 12 फरवरी को बालिका रोजाना की तरह स्कूल गई थी. क्लास के अंदर पेन को लेकर छात्रा और सहपाठी विद्यार्थी के बीच विवाद हुआ था. आरोप है कि इस दौरान स्कूल की अध्यापिका ने छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट की और स्कूल से बाहर निकाल दिया. इसपर 8वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रा के बड़े भाई ने भी स्कूल से जाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन अध्यापिका ने उसे रोक दिया.

पढ़ें. एमपी से कोटा इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी करने आया एक और छात्र हुआ लापता

एक नाले के पास मिला बैग : इसके बाद से बालिका घर नहीं पहुंची. परिजन आसपास के गांव एवं रिश्तेदारी में भी तलाश कर चुके हैं, लेकिन छात्रा का सुराग नहीं लग सका है. 14 फरवरी को बालिका का बैग गांव के बाहर एक नाले के पास मिला, जिसके बाद से परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजनों ने बुधवार को महिला पुलिस थाने में अध्यापिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस बालिका की तलाश कर रही है. वहीं, बालिका का तीन दिन बाद भी सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने शहर समेत ग्रामीण इलाकों में उसके पोस्टर चस्पा किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details