धौलपुर. सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर गांव के सरकारी स्कूल की कक्षा 6वीं की छात्रा गायब हो गई. आरोप है कि छात्रा को अध्यापिका ने मारपीट कर स्कूल से बाहर निकाल दिया था. तीन दिन बाद भी बालिका का सुराग नहीं लगने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. परिजनों ने अध्यापिका के खिलाफ महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बालिका का बैग गांव के बाहर एक नाले के पास मिलने से परिजनों की शंका और गहरा गई है.
मारपीट की और स्कूल से बाहर निकाला : सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि पिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि 11 साल की पुत्री आदर्श नगर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी. 12 फरवरी को बालिका रोजाना की तरह स्कूल गई थी. क्लास के अंदर पेन को लेकर छात्रा और सहपाठी विद्यार्थी के बीच विवाद हुआ था. आरोप है कि इस दौरान स्कूल की अध्यापिका ने छात्रा के साथ बेरहमी से मारपीट की और स्कूल से बाहर निकाल दिया. इसपर 8वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रा के बड़े भाई ने भी स्कूल से जाने की इच्छा जाहिर की, लेकिन अध्यापिका ने उसे रोक दिया.