बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटी के प्रेम विवाह से नाराज शख्स ने दामाद के पिता को मार डाला, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट - Murder In Muzaffarpur - MURDER IN MUZAFFARPUR

Man Murdered In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिवार ने लड़के के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Murder In Muzaffarpur
Murder In Muzaffarpur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 23, 2024, 8:46 AM IST

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में शख्स की हत्यासे गांव में तनाव का माहौल है. लड़की के परिजनों ने लड़के के पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. लड़की वाले प्रेम विवाह से नाराज थे. मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के विस्था गांव का है. जहां देर रात इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

लड़के के पिता को मार डाला: मृतक की पहचान 58 वर्षीय सोमेंद्र सहनी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि करीब 7 साल पहले वर्ष 2017 में सोमेंद्र सहनी के पुत्र मुकेश ने गांव की ही लड़की से प्रेम विवाह किया था. इससे लड़की के परिजन काफी नाराज थे. दोनों 3 वर्ष पहले गांव छोड़कर शहर चले गए थे. 4 वर्ष बाद मुकेश वापस गांव आया और अपना घर बनवा रहा था, तभी लड़की के पिता, चाचा और अन्य लाठी-डंडे से लैस होकर उसके घर आए. मुकेश के नहीं मिलने पर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसके पिता की हत्या कर दी.

क्या बोला मृतक का पिता?: मुकेश ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर उसके पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसकी सास पंचायत समिति सदस्य है. वहीं, घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी मिलते ही औराई थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है.

"मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक के परिजन के बयान के आधार आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. इलाके में तनाव की स्तिथि को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है."- रूपक कुमार, थानेदार

ये भी पढ़ें:शादी में आए वीडियोग्राफर को दूल्हे की बहन से हुआ प्यार, बारात निकलने से पहले दोनों फरार, थाने पहुंचे माता-पिता

ABOUT THE AUTHOR

...view details