सहरसा: बिहार में महापर्व छठ पूजा का आज शुक्रवार को समापन हो गया. आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. सहरसा में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान एक बच्ची की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल ओर पहुंचकर बच्ची का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
कैसे हुआ हादसाः घटना सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भादा गांव वार्ड नं 4 की है. मृत बच्ची की पहचान पिंटू मिस्त्री की पुत्री खुश्बू कुमारी के रूप में हुई है. जिसकी उम्र करीब 10 वर्ष बतायी जा रही है. बताया जाता है कि अर्घ्य देने के लिए भीड़ लगी थी. इसी दौरान बच्चा का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. घाट पर भीड़ होने के कारण उस वक्त लोग नोटिस नहीं कर सके कि बच्ची डूब रही है. बाद में उसका शव मिला.