बिलासपुर :सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन युवती की जान ले ली. जानकारी के मुताबिक युवती अपने घर के बाहर बैठी थी.तभी तेज रफ्तार वाहन सड़क से गुजरी जिसने युवती को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
कहां की है घटना ?:ये पूरी घटना ग्राम कोरमी कुम्हारपारा की है. जहां रहने वाले पन्ना राम धूरी की बेटी अन्नपूर्णा धूरी अपने घर के पास ही बैठी थी. इसी दौरान CG10AR0933 का ड्राइवर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से अपनी माजदा चला रहा था. इसी बीच कुम्हारपारा में पन्नाराम धूरी के घर के पास जैसे ही गाड़ी पहुंची.ड्राइवर ने तेज गति के कारण अपना नियंत्रण वाहन से खो दिया.जिसके कारण गाड़ी पन्ना राम धूरी के घर के अंदर घुस गई.