बालोद: बालोद में अपने प्रेमी से मिलने के बाद एक नाबालिग युवती ने आत्महत्या कर ली. मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आरोप है कि उसने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाया था. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
लवर से मिलने गई प्रेमिका ने दी जान :दरअसल, ये पूरा मामला बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक 11वीं की छात्रा अपने प्रेमी से मिलने उसके घर गई. अपने प्रेमी के घर में ही उसने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
यहां एक नाबालिग युवती ने अपने प्रेमी के घर में जाकर आत्महत्या कर ली है. इसकी जानकारी के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया. इसके बाद युवती के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शादी से इंकार करने पर दोनों में बहस हुई. जब युवक नहाने गया, तब युवती ने आत्महत्या कर ली. - दिनेश कुमार कुर्रे, प्रभारी, गुरुर थाना
शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से किया इंकार: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने प्रेमी के घर उससे शादी की बात करने गई थी. दोनों का पहले से प्रेम संबंध था. युवक ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. हालांकि जब युवती शादी की बात पर अड़ गई तो उसने इंकार कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाया था. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने धारा 305, धारा 376 (दो) और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.