उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवती को शादी में जाने से इनकार करना पड़ा भारी, बचपन की सहेली ने फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर किया बदनाम - UP News

Girl Defames Childhood Friend: बचपन की सहेली की एक छोटी सी बात ने युवती को इस कदर नाराज किया कि पहले तो उसने सहेली को फोन पर खरी-खोटी सुनाई. फिर बदनाम करने की धमकी दी. इसके बाद बदनाम भी कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 1:32 PM IST

मेरठ: बचपन की सहेली की एक बात नहीं मानने ने युवती को वर्चुअल दुनिया में बदनाम कर दिया. दरअसल, उसने बचपन की अपनी सहेली की शादी में जाने से इनकार कर दिया था. इस बात से सहेली इतनी नाराज हुई कि उसने युवती की फेक आईडी बनाकर उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया.

फेसबुक पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अलग-अलग लोगों से बातकर उसका मोबाइल नंबर वायरल कर दिया. अब युवती के नंबर पर दिन भर लोग अश्लील कॉल करके उसे परेशान कर रहे हैं. युवती की शिकायत पर पुलिस ने बचपन की सहेली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

यूपी के मेरठ जनपद के थाना भावनपुर क्षेत्र की एक कालोनी निवास युवती ने थाने में तहरीर दी है. उसने बताया कि 23 अगस्त को वह शिवरात्रि पर अपने पैतृक गांव गई थी. वहां बचपन की सहेली मिली. उसने अपनी शादी में आने का आग्रह किया. कार्ड व्हाट्सएप पर भेजने के लिए मोबाइल नंबर मांगा.

इस पर युवती ने कहा कि कार्ड व्हाट्सएप पर भेजने की जरूरत नहीं है. वह ऐसे ही निमंत्रण स्वीकार कर रही है. लेकिन बार-बार आग्रह करने के बाद उसने सहेली को अपना मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद सहेली बार-बार कॉल कर उसे शादी में आने के लिए कहने लगी.

इस पर उसने कहा कि समय मिला तो वह शादी में जरूर आएगी. इतना सुनते ही सहेली भड़क गई और धमकी दी कि "मेरी शादी में नहीं आई तो देखना मैं क्या करती हूं. तुझे मैं कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं छोडूंगी." बचपन की सहेली होने के नाते युवती ने उसकी बात को अनसुना कर दिया.

कुछ दिन बाद पता चला कि सहेली ने उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अलग-अलग लोगों से बातचीत कर उसका मोबाइल नंबर वायरल कर दिया, जिसके बाद से उसके मोबाइल पर देर रात और सुबह शाम अलग-अलग नंबरों से कॉल आने लगीं. कॉल करने वाले अश्लील बात करते.

यही नहीं अब उसकी बहन के नंबर पर भी इस तरह की कॉल आने लगी लगी हैं, जिससे वह और उसकी बहन काफी डरी सहमी हैं. दोनों बहनें मानसिक रूप से भी काफी परेशान हैं. पीड़िता ने अपनी फर्जी फेसबुक आईडी बंद करने और आरोपी सहेली की खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस से की है.

पुलिस ने आरोपी सहेली के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है. थाना प्रभारी अतहर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी सहेली को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी. पूछताछ के बाद जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पिज्जा शॉप में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में पुरुष और महिला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details