झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तालाब में मिला पांच साल की बच्ची का शव, सूचना पर घटनास्थल पहुंचे जामताड़ा विधायक

जामताड़ा में एक बच्ची का शव तालाब में मिला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Girl Dead Body Found In Jamtara
घटनास्थल पर विधायक इरफान अंसारी और ग्रामीणों की भीड़. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 5 hours ago

जामताड़ा: जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब से सोमवार को पांच साल की बच्ची का शव बरामद किया गया. बच्ची की पहचान ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा की गई है. शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी मिलते ही जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी पर घटनास्थल पर पहुंच गए.

विधायक की सूचना पर पहुंची पुलिस

जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने घटनास्थल से पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तालाब से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इरफान अंसारी ने मामले में सभी बिंदुओं पर पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और ग्रामीणों से पूछताछ की.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं बच्ची तालाब में कैसे गई‌ और उसकी मौत कैसे हुई इस बात का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. लेकिन बच्ची की मौत गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. साथ ही घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी स्पष्ट रूप से ‌कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बच्ची की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-

गोड्डा में हत्या, तालाब से महिला का शव बरामद

Jamshedpur News: जमशेदपुर की खरकई नदी में डूबने से युवक की मौत, बिरसानगर तालाब से बुजुर्ग का शव बरामद

चार दिन बाद मिला तालाब में डूबा युवक का शव, मछली पकड़ने गया था प्रदीप

ABOUT THE AUTHOR

...view details