गढ़वा:जिला में धुरकी प्रखंड के थाना क्षेत्र से संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. इसकी मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है.
इस घटना को लेकर युवती की मां ने बताया कि सभी के साथ उनकी बेटी भी खाना खाई थी. इसके बाद मैं बर्तन धोने के लिए आंगन में चली गई थी. थोड़ी देर के बाद अंदर के कमरे से कुछ हलचल की आवाज सुनाई दी तो मैं तुरंत दौड़कर अंदर गई. जहां देखा कि उनकी बेटी संदिग्ध अवस्था में अचेत पड़ी हुई थी.
इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों के द्वारा ग्रामीणों को दी गई. मौके पर पहुंचकर ग्रामीण ने तुरंत धुरकी थाना की पुलिस को फोन करके इस घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बात तुरंत धुरकी थाना के एएसआई शैलेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां कमरे से युवती के शव को कब्जे में लिया गया, इसके साथ ही उसका पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया.