बांका:बिहार के बांका में रविवार की शाम एक युवती का शव बरामद मिला है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची अमरपुर थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों ने आशंका जतायी है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया है, फिर पहचान छिपाने के लिए बदमाशों ने ईंट-पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी.
ऑटो से लाकर शव फेंकाः घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने ऑटो में शव लाकर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क किनारे मवेशी चरा रहे चरवाहों ने शव फेंकते हुए देखा है हालांकि युवती की पहचान नहीं हो पायी है. युवती सलवार कमीज पहनी हुई है. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
छानबीन में जुटी पुलिसः थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विक्की कुमार, महिला दारोगा रश्मि कुमारी पुलिस बलों के साथ घटना से पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए मौजूद ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी. सुचना मिलने पर बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच करने की बात कही.