बलरामपुर :विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र में सुसाइड का केस सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिपरोल गांव में युवती ने अपने घर में फंदा बनाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.इसके बाद शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद किसी भी तरह के संदेह से इनकार किया है.
युवती का मिला फंदे में लटकता शव, मौके पर नहीं मिला सुसाइड नोट - balrampur Crime News - BALRAMPUR CRIME NEWS
girl committed suicide बलरामपुर जिले के विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के पिपरोल में एक युवती का फंदे में लटकता शव मिला है.पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे सुसाइड माना है.पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करके जांच शुरु की है.balrampur Crime News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 5, 2024, 7:56 PM IST
घर में अकेली थी मृतिका :इस मामले में मृतिका के पिता रामलखन मरकाम ने बताया कि घटना के दौरान वह अपने घर पर नहीं थे. उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनकी बेटी ने घर के कमरे में फांसी लगा ली है. जिसके बाद वह घर पहुंचे और देखा तो बेटी की लाश फंदे पर लटका हुआ देखा. आखिर उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल पा रहा है.
पुलिस कर रही घटना की जांच :इस मामले में चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया है.