कुरुक्षेत्र: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कल्पना चावला हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूदकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली. सिक्योरिटी गार्ड ने घटना की सूचना संस्थान प्रशासन को दी. छात्रा को इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसको मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंचे.
बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा ने की आत्महत्या: आदर्श थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कुरुक्षेत्र में एक छात्रा ने हॉस्टल की पांचवीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. छात्र की पहचान 22 वर्षीय श्रेया के रूप में हुई है, जो फिरोजाबाद की रहने वाली थी. श्रेया बीटेक सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी.