नई दिल्लीः त्योहार पर घर जाने वालों की ट्रेन में भीड़ बढ़ गई है. रेलवे की तरफ से दावा किया जाता है कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. लेकिन सोमवार रात हजरत निजामुद्दीन से बेंगलुरु जा रही राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच में एक 11 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ की वारदात हुई. बच्ची अपनी मां के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी. साथ में कोई पुरुष यात्री नहीं था. रात में करीब 2:00 बजे अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की.
आरोप है कि उस दौरान ट्रेन में कोई पुलिसकर्मी नहीं था. यात्रियों ने इसका विरोध किया और टीटी से इसकी शिकायत की. सूचना पर ट्रेन में भोपाल पुलिस पहुंची. पुलिस ने ट्रेनें के बेंगलुरु पहुंचने पर रेलवे पुलिस से शिकायत करने को कहा. आरोपी नहीं मिला लेकिन यात्रियों ने सीसीटीवी चेक करने की मांग की. यात्रियों ने अंदेशा जताया कि ट्रेन के अंदर के किसी व्यक्ति ने ऐसी हरकत की.
ट्रेन में वारदात यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा:देश में रोजना लाखों यात्री ट्रेन में सफर कर गंतव्य तक पहुंचते हैं. ट्रेन में जब यात्री सो जाते हैं तब पुलिस को और सक्रिय रहना चाहिए, ताकि यात्री सुरक्षित रहें. राजधानी जैसी ट्रेन में इस तरह की घटना बेहद निंदनीय है. ऐसे में उन ट्रेनों में सुरक्षा कैसे पुख्ता होगी, जिनमें बड़ी संख्या में यात्री वेटिंग टिकट पर सफर करते हैं.