बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'फालतू है कुंभ..' RJD सुप्रीमो के बयान पर क्या बोले फायर ब्रांड? दे डाली नसीहत - GIRIRAJ SINGH

गिरिराज सिंह ने लालू यादव के बयान पर नसीहत डे डाली, लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कुंभ पर विवादित बयान दिया था.

Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 22, 2025, 1:32 PM IST

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है. लालू यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी भावना है. वैसी बात करते हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सनातन को गाली देना कहीं से उचित नहीं है. यह समझदार लोगों का काम नहीं है. उन्होंने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं देने की बात कही. हालांकि इशारों-इशारों में लालू यादव को नसीहत भी दे दी.

"जिसकी जैसी भावना वैसी बात बोल रहे हैं. इसपर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है. सनातन को गाली देना कहीं से उचित नहीं है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

क्या बोले थे लालू यादव: दरअसल, लालू यादव ने दिल्ली स्टेशन भगदड़ मामलो लेकर दुख जताया. कहा कि रेलवे को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. रेलवे की लापरवाही के कारण इतने लोगों की मौत हुई है. इसी बीच महाकुंभ को लेकर सवाल किया गया तो लालू यादव ने कहा कि 'ये सब कुंभ का क्या कोई मतलब है. फालतू है कुंभ.' अब लालू यादव के बयान को बीजेपी नेता सनातन का अपमान बता रहे हैं.

'मालपुआ पकाएं तेजस्वी':तेजस्वी यादव अपनी यात्रा समाप्त कर चुके हैं. अब बिहार में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. इसको लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ऐसे ही मालपुआ पकाते रहेंगे. बिहार की जनता किसी भी हालत में फिर से लालू का जंगल राज नहीं आने देगी.

"अपने मालपुआ पकाने से तेजस्वी यादव को कौन रोकेगा. अपने मन से सरकार बनाना हो तो बना लें. सरकार जनता बनाएगी और जनता को मालूम है कि लालू राज को नहीं लाना है."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'भाजपा एक जुट': जब उनसे सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि भाजपा में चार गुट है तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. वह अपने पार्टी के अंदर के गुट को पहले देखें. भाजपा एक जुट है और एक ही भाजपा है.

ये भी पढ़ें:'भगदड़ के लिए रेल मंत्री जिम्मेदार' लालू यादव का आरोप- मिसमैनेजमेंट के कारण हुआ हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details