बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव देश को पाकिस्तान और बांग्लादेश बनाना चाहते हैं.
असम सरकार के फैसले पर क्या बोले गिरिराज: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव मुसलमान और वोट बैंक के ठेकेदार हैं. अगर इनकी सरकार बनी तो यह लोग शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर देंगे. दरअसल असम विधानसभा में विधायकों को 2 घंटे के जुम्मे की नमाज की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर मुस्लिमों को टारगेट करने का आरोप लगाया था. इसी का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि यह हिंदू मुसलमान का मामला नहीं है.
"यह मामला विशुद्ध रूप से एक देश और एक कानून का है. ये लोग (तेजस्वी, राहुल, अखिलेश) मुस्लिम और वोट बैंक के ठेकेदार हैं. इनका (तेजस्वी) राज्य आएगा तो मैं जानता हूं कि ये पूरे बिहार और यूपी में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर देंगे. अगर आगे चलकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की सरकार बनेगी तो भारत को ये लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश बना देंगे. यही काम ये लोग करना चाहते हैं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री