बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी व निवर्तमान सांसद गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने का आरोप लगाया. कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि नरेन्द्र मोदी की झोली में 40 की 40 सीट डालकर तेजस्वी के बड़बोलापन को समाप्त करेंगे. दरअसल तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा था कि 'नरेन्द्र मोदी बिहार में 365 दिन आयेंगे तो भी कुछ नहीं होने वाला है'. उनके इसी बयान पर गिरिराज सिंह ने पलटवार किया.
राजद और कांग्रेस की यूज एंड थ्रो पॉलिसीः गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता पप्पू यादव को टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी यूज एंड थ्रो पॉलिसी अपनाते हैं. यूज एंड थ्रो के चक्कर में यह खेला हो रहा है. बता दें कि पप्पू यादव ने पूर्णिया से महागठबंधन का उम्मीदवार बनने की उम्मीद में अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर दिया था. लेकिन, बाद में राजद ने यह सीट अपने खाते में ले लिया. जिसके बाद पप्पू यादव को निर्दलीय ही मैदान में उतरना पड़ा.
गिरिराज सिंह का तेघड़ा में कार्यक्रमः गिरिराज सिंह लोक सभा चुनाव में बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार हैं. अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए लगातार कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.। इसी सिलसिले में मंगलवार की शाम तेघरा में आयोजित एक कार्यकर्म में हिस्सा लेने पहुंचे थे. वहीं मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह इन दिनों प्रचार प्रसार अभियान में जुटे हुए हैं. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं.
"लोग कहते हैं कि बिहार की 40 सीट पर अलग-अलग उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि 40 की 40 सीटों पर सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता वोट कर रही है. जनता नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देख रही है. मुझे याद है कि जब पिछले चुनाव के परिणाम सामने आ रहे थे तो लोगों ने पूछा कि आप इस जीत का श्रेय किसे देना चाहते हैं तो मैं स्पष्ट शब्दों में कहा था की जीत का पूरा श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री