गिरिडीह: जिले में चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी कूरियर कंपनी का फर्जी कस्टमर सर्विस अधिकारी बनकर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे. एसपी डॉ बिमल कुमार की सूचना पर साइबर डीएसपी आबिद खान और उनकी टीम ने यह सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार अपराधियों में अहिल्यापुर थाना इलाके के पंडरिया निवासी अफजल अंसारी और मो. समीम, गांडेय थाना इलाके के घाटकुल निवासी मनीर अंसारी और घाटकुल का रहने वाला मो. रयूफ अंसारी शामिल है. इस सभी अपराधियों की जानकारी मंगलवार को साइबर डीएसपी आबिद खान ने दी है. डीएसपी ने बताया कि गिरिडीह एसपी को सूचना मिली थी कि गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत गांडेय से कारोडीह जाने वाली पक्की सड़क के किनारे मोहनपुर गांव से सटे जंगल में कुछ लोग साइबर अपराध कर रहे हैं. इसी सूचना पर टीम का गठन किया गया था.
छापेमारी टीम में डीएसपी आबिद खान के अलावा साइबर थाना प्रभारी अजय सिंह, अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, रंधीर कुमार एवं पुलिस लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल के सहयोग से छापेमारी करते हुए सभी चारों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तारी के समय अपराधियों के पास से 14 मोबाईल और 20 सिमकार्ड बरामद किया गया है.