गिरिडीहः शराब तस्करी के प्रयास को गिरिडीह पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने एक मालवाहक वैन को पकड़ा था. तलाशी के दौरान वैन से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है.एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली है.
एसपी ने तस्करों को पकड़ने के लिए गठित की थी टीम
एसपी दीपक कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार - मंगलवार की मध्य रात्रि उन्हें सूचना मिली थी कि क्रीम कलर की एक मालवाहक वैन से शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद खोरी महुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई सत्येन्द्र शर्मा, आरक्षी संतोष कुमार और कमलेश कुमार सिंह शामिल थे.
बेंगाबाद-चतरो मार्ग पर चेकिंग में मिली सफलता
पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशानुसार नवडीहा ओपी (जमुआ थाना) क्षेत्र से बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर ग्राम सियाटांड़ के सामने वाहन जांच अभियान शुरू किया.इस बीच मंगलवार की सुबह क्रीम कलर का एक मालवाहक वैन वहां से गुजर रहा था. इस दौरान पुलिस टीम ने वैन चालक को रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देख चालक और सवार वाहन को खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
वाहन की तलाशी में 382 बोतल शराब जब्त