झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मालवाहक वैन में बना था दराजनुमा लोहे का बक्सा, अंदर रखी थी 382 बोतल - Illegal Liquor Smuggling

Liquor smuggling in Giridih.शराब की तस्करी के लिए तस्कर नई-नई तरकीब लगा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गिरिडीह में सामने आया है. इस बार मालवाहक वाहन में छुपाकर शराब की तस्करी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने तस्करों की मंशा पर पानी फेर दिया.

Illegal Liquor Smuggling
गिरिडीह में मालवाहक वैन से अवैध शराब जब्त. (कॉन्सेप्ट इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 10:59 PM IST

गिरिडीहः शराब तस्करी के प्रयास को गिरिडीह पुलिस ने विफल कर दिया है. पुलिस ने एक मालवाहक वैन को पकड़ा था. तलाशी के दौरान वैन से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है.एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना पर खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली है.

एसपी ने तस्करों को पकड़ने के लिए गठित की थी टीम

एसपी दीपक कुमार शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार - मंगलवार की मध्य रात्रि उन्हें सूचना मिली थी कि क्रीम कलर की एक मालवाहक वैन से शराब की तस्करी की जा रही है. इस सूचना के बाद खोरी महुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. टीम में जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई सत्येन्द्र शर्मा, आरक्षी संतोष कुमार और कमलेश कुमार सिंह शामिल थे.

बेंगाबाद-चतरो मार्ग पर चेकिंग में मिली सफलता

पुलिस टीम ने एसपी के निर्देशानुसार नवडीहा ओपी (जमुआ थाना) क्षेत्र से बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर ग्राम सियाटांड़ के सामने वाहन जांच अभियान शुरू किया.इस बीच मंगलवार की सुबह क्रीम कलर का एक मालवाहक वैन वहां से गुजर रहा था. इस दौरान पुलिस टीम ने वैन चालक को रुकने का इशारा किया. पुलिस टीम को देख चालक और सवार वाहन को खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

वाहन की तलाशी में 382 बोतल शराब जब्त

इसके बाद पुलिस ने मालवाहक वैन की तलाशी ली. काफी देर तक छानबीन करने के उपरांत वाहन के डाला के नीचे छिपाकर दराजनुमा लोहे का एक बक्सा बना हुआ पाया गया. जिसकी तलाशी लेने पर दराज से विभिन्न ब्रांड की 382 बोतल शराब बरामद की गई. इस संबंध में जमुआ थाना कांड संख्या-166/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

शराब तस्करों पर होगी सख्त कार्रवाईः एसपी

एसपी ने कहा कि पुलिस की टीम यह पड़ताल कर रही है कि शराब को कहां लोड किया गया था और कहां ले जायी जा रही थी. इस प्रकरण में शामिल सभी तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

डाक पार्सल वाहन में लोड थी शराब, भेजी जा रही थी बेगूसराय, तीन गिरफ्तार

ऊपर केटरिंग का सामान, नीचे अवैध शराब, बिहार में खपाने की थी तैयारी

नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा, बिहार जा रहा अवैध कोयला लदा ट्रक धराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details