झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: आखिर किस बात पर भाजपा प्रत्याशी निर्भय ने कहा- सास-बहू में कलह करा रही है हेमंत सरकार, क्या लगाया आरोप - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION

प्रत्याशी जनता के बीच हैं और अपनी बातों को रख रहे हैं. इसी दौरान गिरिडीह भाजपा प्रत्याशी ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.

BJP candidate Nirbhay Shahabadi
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निर्भय शाहबादी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2024, 8:40 AM IST

गिरिडीह: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सास और बहू के बीच कलह करवाने का काम किया है. यह कहना है गिरिडीह से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहबादी का. निर्भय शाहबादी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए आरोप लगाया कि वृद्ध और विधवाओं को पिछले कई माह से पेंशन नहीं मिल रहा और हेमंत सोरेन सरकार 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की युवती और महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना देने की बात कह रही है.

उन्होंने कहा कि 58 महीने तक हेमंत सरकार को महिलाओं की याद नहीं आयी. सरकार बनाते वक्त हेमंत सोरेन ने यह वादा किया था कि पांच लाख युवाओं को नौकरी दी जायेगी, लेकिन दिया नहीं. वादा किया था कि हर महिला को चूल्हा खर्च दिया जायेगा लेकिन दिया नहीं गया. जब कार्यकाल का अंतिम समय आ गया तो एक - एक हजार का लालच दिया गया.

भाजपा प्रत्याशी से बात करते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (Etv Bharat)

निर्भय शाहबादी ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग कहते हैं कि केंद्र पेंशन मद का अंश नहीं दे रही है. पहली बात है कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे पैसे का हिसाब ही हेमंत सोरेन की सरकार नहीं दे पा रही है. हेमंत सोरेन की सरकार को पूरा हिसाब देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को बरगलाने का काम करती रही.

टेंडर के बगैर शिलान्यास करने का आरोप

निर्भय शाहबादी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के विधायक और मंत्री शिलान्यास करते हैं. इनके द्वारा कहा जाता है कि हजारों किमी सड़क बना दी गई है. लेकिन यह नहीं बताया जाता कि सड़क की प्राक्कलन राशि क्या है, किसे टेंडर दिया गया. किस विभाग से काम किया जा रहा है. निर्भय ने आरोप लगाया कि सिर्फ लोगों को छलने का काम किया गया.

एनडीए के समर्थन में लोग

निर्भय ने दावा किया कि जनता सब समझ चुकी है. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में जो धोखा मिला है उसे जान चुकी है. इस बार जनता का समर्थन एनडीए के साथ है. वे क्षेत्र में जा रहे हैं तो लोग स्वागत करते हुए साथ देने का भरोसा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: भाकपा माले के जारी किया घोषणा पत्र, स्थानीयता और रोजगार विशेष बल

बिना टेंडर के शिलान्यास के आरोप पर झामुमो का पलटवार, झूठ की राजनीति करती है भाजपा

Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रत्याशी निर्भय के नामांकन में पहुंचे शिवराज, कहा - राहुल की मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं इरफान

ABOUT THE AUTHOR

...view details