रांची: झारखंड में आसन्न नगर निकाय चुनाव में पार्टी समर्थकों और कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग कैसे अधिक से अधिक संख्या में जीत हासिल करे, इस पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है.
तीन दिनों तक चलेगी बैठक
दलीय आधार पर झारखंड में शहरी निकाय चुनाव नहीं होने के बावजूद कांग्रेस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर और फिर मेयर, नगर पंचायत, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाधयक्ष के पदों पर कांग्रेसी विचारधारा वाले लोग आसीन हो. इसके लिए विशेष योजना बनाने के लिए 01 फरवरी को AICC के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचेंगे.
वहीं, 2 फरवरी को रामपुर के पास स्थित बागवानी सभागार में गुलाम अहमद मीर पहले सत्र में पार्टी के विधायक, मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों के साथ बैठक करेंगे. जबकि दूसरे सत्र में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी कोटे से बने सभी बोर्ड-निगम के अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे. यह बैठक 03 फरवरी के पहले सत्र तक जारी रहेगी.
प्रदेश प्रभारी की इस विस्तृत बैठक में नगर निकाय चुनाव पर खास चर्चा होगी. इसके साथ-साथ पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय को लेकर चिन्हित किये गए स्थलों की जानकारी भी प्रदेश प्रभारी को दी जाएगी.