नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने एनसीआर में नशे के सामान की सप्लाई कर रही झारखंड की एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला की उम्र 45 वर्ष है. आरोपी महिला के पास से 40 लाख रुपये कीमत का नशे का सामान बरामद किया गया है. पिछले 6 महीने से यह महिला एनसीआर की गलियों में नशे की सप्लाई को अंजाम दे रही थी. बस और ट्रेन के माध्यम से यह नशे का सामान झारखंड से दिल्ली लाया करती थी. हालांकि वह नशे का सामान सप्लाई करने वाले इस गैंग की मास्टरमाइंड नहीं है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अनपढ़ है और साफ सफाई का काम करती है. झारखंड में उसे कुछ लोगों ने दिल्ली एनसीआर में नशे के सामान की सप्लाई करने का लालच दिया. इसके लिए वह ट्रेन से सामान लेकर आती है और एनसीआर में सप्लाई करती है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि किन लोगों को यह सप्लाई की जाती है.