नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार यहां सुसाइड या हादसों की वजह से लोगों की गिरकर मौत हो जाती है. गाजियाबाद में गगनचुंबी इमारतों की भरमार है. ये हाउसिंग सोसाइटी जहां लोगों को काफी सुविधापूर्ण आवास मुहैया कराते हैं. वहीं, आए दिन इन बहुमंजिला इमारतों से गिरकर मौत के मामले प्रशासन और हाउसिंग सोसाइटी की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ताजा मामला ऑक्सी होम सोसाइटी का है, जहां एक 65 वर्षीय महिला की मौत बिल्डिंग से गिरकर हो गई.
एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है. यह घटना ऑक्सी होम सोसाइटी, टीला मोड़ थाना क्षेत्र की है, जहां 8वीं मंजिल से गिरकर एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, महिला लंबे समय से डिप्रेशन में थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सोमवार को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र की ऑक्सी होम सोसायटी में एक बुजुर्ग महिला 8वीं मंजिल से गिर गई है. पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच की जा रही है, और महिला की मानसिक स्थिति के कारणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है.