दबंगई का वीडियो वायरल होने पर पार्षद गिरफ्तार (ETV Bharat Reporter) नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में भाजपा के पार्षद को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने दबंगई दिखाते हुए ठेले वाले के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है.
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र का है. जहां पर राजीव कॉलोनी के पार्षद का एक वीडियो सामने आया था. वायरल वीडियो में पार्षद और उसके साथी दिखाई दे रहे हैं. पार्षद सुधीर पर आरोप है कि उसने गरीब ठेले वाली महिला का पूरा ठेला तहस-नहस कर दिया. साथ ही पार्षद और उसके साथियों ने मारपीट और गाली गलौज भी की. वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने बयान दिया है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में 10 जून तक धारा-144 लागू, बिना अनुमति रैली और सभा की तो होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि वीडियो रविवार रात का है. इस घटना में मुकदमा दर्ज करके जांच की गई और गिरफ्तारी की गई है. एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में मुख्य आरोपी पार्षद सुधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि मामला पैसे की उगाही को लेकर है.
आरोप है कि पार्षद ने अपने भाई और अन्य साथियों के साथ मिलकर ठेले वाली से रुपए उगाही करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने रुपये देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पार्षद अपनी गाड़ी में अपने साथियों के साथ पहुंचा और मारपीट को अंजाम दिया. घटना अगर सीसीटीवी में कैद नहीं होती तो पार्षद पर कार्रवाई नहीं होती. मामले में अभी तक पार्टी की तरफ से भी कोई बयान सामने नहीं आया है. पार्षद की दबंगई के इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में एसी मैकेनिक की गला काटकर हत्या, घर में लहूलुहान पड़ा मिला शव