नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार बदमाशों को मुरादनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से चार अवैध पिस्टल और 6 तमंचे बरामद किए है. साथ ही एक स्कूटी और बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि आगमी दिनों में दिल्ली में होने वाले चुनावों से इन हथियारों का कनेक्शन नहीं था.
मिली जानकारी के अनुसार ये गिरोह मध्य प्रदेश से पिस्टल और तमंचे लाकर दिल्ली एनसीआर सहित देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया करते था. ये गैंग चेन बनाकर एक दूसरे को अवैध पिस्टल और तमंचा सप्लाई करते थे. ताकि पुलिस इन लोगों तक अपनी पहुंच न बना सके. एडीसीपी सचिदानंद ने बताया की इस गिरोह में कुल सात सदस्य हैं, जो एमपी से अवैध हथियारों की तस्करी कर देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करते थे. क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अभी तीन अभियुक्त फरार चल रहे है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें :टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली