दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार - ARMS SMUGGLING GANG NABBED - ARMS SMUGGLING GANG NABBED

गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चार अवैध पिस्टल और 6 तमंचे बरामद किये गए है.

ncr news
गाजियाबाद में तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Reporter)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 18, 2024, 8:08 PM IST

गाजियाबाद में तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार बदमाशों को मुरादनगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से चार अवैध पिस्टल और 6 तमंचे बरामद किए है. साथ ही एक स्कूटी और बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है. पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि आगमी दिनों में दिल्ली में होने वाले चुनावों से इन हथियारों का कनेक्शन नहीं था.

मिली जानकारी के अनुसार ये गिरोह मध्य प्रदेश से पिस्टल और तमंचे लाकर दिल्ली एनसीआर सहित देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया करते था. ये गैंग चेन बनाकर एक दूसरे को अवैध पिस्टल और तमंचा सप्लाई करते थे. ताकि पुलिस इन लोगों तक अपनी पहुंच न बना सके. एडीसीपी सचिदानंद ने बताया की इस गिरोह में कुल सात सदस्य हैं, जो एमपी से अवैध हथियारों की तस्करी कर देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करते थे. क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. अभी तीन अभियुक्त फरार चल रहे है, जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें :टाटा स्टील के बिजनेस हेड की हत्या में वांछित 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन किया हुआ है. पढाई के बाद उसकी दोस्ती आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से हो गई. इसी बीच उसकी मुलाकात मेरठ के अमन उर्फ अन्नू से हुई, जो बिहार व मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाकर पिस्टल सप्लाई का काम करता था. उससे मिलकर ये भी आस-पास के क्षेत्रों में तस्करी कर पिस्टल बिकवाने लगा. दोनो मिलकर मोईन निवासी मेरठ व अमन उर्फ अन्नू निवासी हुमायू नगर मेरठ से पिस्टल व तमंचे लाते थे, और उसको ईनाम निवासी गाजियाबाद, आरिफ निवासी फरुखनगर व अंकित निवासी गाजियाबाद के माध्यम से आगे बेच देते थे.

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि मेरठ के अमन उर्फ अन्नू व मोईन जो बिहार व मध्य प्रदेश से पिस्टल की तस्करी करके लाते है, हम उनसे पिस्टल 32 बोर 30 से 32 हजार रुपये में लेकर 40 से 45 हजार रुपए तक, व तमंचा 2,200 रुपये में लेकर 4,500 रुपये में आगे बेच देते हैं. इसमें जो भी मुनाफा होता है वह आपस में बांट लेते है. इससे अपने खर्चे व शौक पूरे करते हैं.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलर विक्रम मावी हत्याकांड में शामिल दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details